अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : बीती रात जिले के सिविल अस्पताल में उस समय सनसनी फैल गई जब अस्पताल से 15 दिन का बच्चा एक महिला चुराकर फरार हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। हालांकि सीसीटीवी कैमरे में महिला की पहचान कर ली गई है लेकिन महिला अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
दिखाई दे रही है महिला उसी बच्चे की मां है जिसे अभी कुछ देर पहले एक महिला अस्पताल से लेकर कर भाग गई। बच्चा खोने के गम में महिला का रो-रोकर बुरा हाल है। महिला के मुताबिक बच्चे को उल्टी दस्त लगे थे जिसके चलते उसे एक दिन पहले ही फरीदाबाद के सिविल हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था पीड़िता के मुताबिक एक महिला जिसने सफेद सूट पहना हुआ था वह उससे और उसके बड़े बेटे के साथ सुबह से ही बातें कर रही थी जबकि छोटा बच्चा अस्पताल की नर्सरी में एडमिट था बातों बातों में ही उस महिला ने पीड़िता से उसके और उसके परिवार के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर ली और मौका पाकर बच्चे को ले गई इसी बीच सीसीटीवी में फुटेज देखने के बाद एक महिला रिंकू देवी ने आरोप लगाया है की कल उसी महिला ने रिंकू देवी से उसका बच्चा खरीदने के बदले ₹10000 देने की पेशकश की थी। उसका कहना हैं कि इस महिला ने मुझसे कहा था कि अपना बेटा लेकर नीचे आ जाओ मैं तुम्हें ₹10000 दूंगी। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता के बयान ले लिए हैं और सीसीटीवी फुटेज भी निकाली है अब पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच की बात कह रही है। निचे सफ़ेद सूट नजर आ रहीं, बच्चा चोरी करने वाली महिला हैं , इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम या स्थानीय पुलिस को अवशय दें।