
फरीदाबाद : हरियाणा के सर्वश्रेठ जिम रण अभ्यास का उद्घाटन आज ग्रीन फील्ड कॉलोनी रेजिडेंट वैलफेयर एसोसिएशन के प्रधान वीरेंद्र भड़ाना ने रिवन काट कर किया। इस उद्घाटन समारोह में विशेष अतिथि के रूप में आईएएस विजय कुमार बिधूड़ी व शहीद चंद्रशेखर आजाद के भतीजे सुजीत आजाद उपस्थित थे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वीरेंद्र भड़ाना ने कहा कि इस जिम के मुआयना करने के बाद उन्हें जो अनुभव हो रहा हैं कि इस जिम में जो मशीनें हैं वह सब नई तकनीक के हैं। इस जिम का नाम रण अभ्यास हैं इससे प्रतीत होता हैं कि जिम का तरीका भी बिल्कुल नई किस्म के हैं उनका कहना हैं कि जैसा कि जिम के संचालक मदन गोपाल व दिव्या ने उन्हें बताया कि इस जिम में योग, जुम्बा, तबाता, बॉडी पम्प, क्रॉसफिट के साथ आदि सुविधा उपलब्ध हैं। उनका कहना हैं कि फरीदाबाद के तक़रीबन जिमों को स्वंय देख चुके हैं पर जो तकनीक इस जिम हैं वह अभी तक उन्होनें किसी और जिम में नहीं देखा हैं। इस कारण से भी वह कह सकतें हैं कि रण अभ्यास आने के बाद एक ताजगी का एहसास होगा जो स्वास्थ्य शरीर के लिए बेहद लाभ दायक होगा। इस अवसर पर जिम के संचालक मदन गोपाल, दिव्या, विजय कुमार बिधूड़ी, सुजीत आजाद, ध्रुविका, महिमा, शरद गुप्ता, माधव कुकरेजा,मनीष मेहता,राजीव नयन के अलावा आदि लोग उपस्थित थे।
