अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : ग्रीन फील्ड कॉलोनी में आज जिला योजनाकार इंफोर्स्मेंट ने अवैध रूप से बने दो फ्लैटों में तोड़फोड़ की कार्रवाई को अंजाम किया। इन फ्लैटों में इस पहले भी तोड़फोड़ की कार्रवाई की जा चुकी हैं और सूरजकुंड थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया था। अधिकारीयों की माने तो इन फ्लैटों में विभाग द्वारा तीसरी बार तोड़फोड़ की कार्रवाई की गईं हैं।
डीटीपी इंफोर्स्मेंट नरेश कुमार का कहना हैं कि आज उनकी टीम ने भारी पुलिस बल के साए में ग्रीन फील्ड कॉलोनी के प्लाट नंबर -3044 व 3045 में जेसीबी मशीन की सहायता से तोड़फोड़ की गई हैं। उनका कहना हैं कि इससे पूर्व भी इन फ्लैटों में दो बार तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई थी और यहां के सूरजकुंड थाने में दोनों फ्लैटों के मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। उनका कहना हैं कि यह बिल्डर लोग जितनी वार टूटे हुए फ्लैटों को बनाएगा वह उतनी ही वार तोड़फोड़ की कार्रवाई करते रहेंगें। इस कार्रवाई के दौरान डियूटी मजिस्टेट के रूप में बड़खल क्षेत्र के नायब तहसीलदार यशवंत सिंह मौजूद थे जबकि पुलिस बल के नेतृत्व ग्रीन फील्ड कॉलोनी के चौकी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह कर रहे थे। इस कार्रवाई को अंजाम विभाग के कनिष्ठ अभियंता सूरज कत्याल, प्रदीप कुमार, अजरुद्दीन दे रहे थे।