

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: ग्रीन फील्ड कॉलोनी में लुटेरों बिल्डरों के कारण से ग्रीन फील्ड कॉलोनी में एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। इस दर्दनाक हादसे से सबक नहीं लेते हुए, फिर से बिल्डरों ने नए बिल्डिंगों में कानूनी नियमों को ताक पर रखते हुए, बिल्डिंगों की दोनों तरफ एक्स्ट्रा कवरेज करके लेट्रीन -बाथरूम बना लिए और उसमें बड़ी-बड़ी जाली अवैध रूप से लगा करके, मौत की बिल्डिंग में फ्लैट्स बनाने में लगे है,और कानूनी नियमों से ठेंगा दिखा, अवैध रूप से बना लिए हैं। इस ओर न तो हरियाणा सरकार ध्यान दे रही है, ना ही संबंधित विभाग के अधिकारी गण इस ओर ध्यान दे रही है। इनके इन करतूतों की वजह से फ्लैट्स खरीदारों के कड़ी मेहनत से कमाई के लूट जाने और कभी-कभी होने वाले दर्दनाक हादसे में जान – जाने का खौफ आदि शामिल है। 
खबर के मुताबिक ग्रीन फील्ड के प्लॉट नंबर -1843 पर 4 मंजिल है, के पीछे पूरी तरह से जाली से पैक है , और एक्स्ट्रा कवरेज भी है,प्लॉट नंबर -1834, एक्स्ट्रा कवरेज आगे की ओर बढ़ा हुआ है,प्लॉट नंबर-1848 में पीछे के हिस्से में एक्स्ट्रा कवरेज है, प्लॉट नंबर -2052 में भी एक्स्ट्रा कवरेज, प्लॉट नंबर -761 और 762 में भी एक्स्ट्रा कवरेज, प्लॉट नंबर -3462 और 1371, और 1825 में एक्स्ट्रा कवरेज होना बताई गई है। इसके अलावा 2669, 2728, 2729, 3358, 3290 पर भी एक्स्ट्रा कवरेज की गई है। इस मामले में डीटीपी एनफोर्समेंट यजन चौधरी का कहना है कि उन्होंने आज गुरुवार को भी इस संबंध में कई बिल्डरों को नोटिस जारी किए है, इससे पहले भी कई लोगों को नोटिस दिए जा चुके है। आप की खबर में प्रकाशित उपरोक्त सभी नंबरों पर बने बिल्डिंगों की जांच की जाएगी। जांच में गलत पाए जाने पर फ्लैट्स खरीदारों को गुमराह करने और उनके कड़ी मेहनत की कमाई को लूटने वाले बिल्डरों पर सख्त से सख्त कार्रवाई निश्चित हैं। रेजिडेंशियल प्लॉट के ऊपर जो लोग दुकानें अवैध रूप से बना रहे है , आज उन्हें भी नोटिस जारी किया गया है।

आपको बता दें कि दिनांक 08 सितंबर-2025 को ग्रीन फील्ड कॉलोनी, फरीदाबाद में देर रात को एक बिल्डिंग में जो कि 4 मंजिल की थी, इसमें चार मंजिल पर एक-एक फ्लैट्स बनी हुई थी, निचे के एक फ्लैट में रात के समय अचानक एसी में भीषण आग लग गई थी। इस बिल्डिंग की चारों मंजिल की सीढ़ी एक ही दिशा में थी। जब नीचे के एक फ्लैट में देर रात की वजह से भीषण आग लगी तो उसका धुंआ और लपटें ऊपर की ओर चली गई। और पहले मंजिल के फ्लैट में बिल्कुल काला धुंआ भर गया, जो परिवार के लोग फ्लैट में रह रहे थे, उन्हें बाहर निकलने का रास्ता बिल्कुल दिखाई नहीं दे रहा था। जब तक वह लोग बचने के लिए सीढ़ी से नीचे आने लगे तो बहुत ज्यादा आग की लपटें थी, और जब वह ऊपर की तरफ जाने लगे तो ऊपर का लास्ट गेट बंद था, इतनी देर में ही तीन लोगों की दम घुटने से दर्दनाक मौत हो गई। जिसमें पति -पत्नी और इनकी छोटी लड़की थी।

यह दर्दनाक मौत का मामला नेशनल मीडिया और लोकल मीडिया में काफी उछला था, आगे ऐसा हादसा न हो, इसपर हरियाणा सरकार और जिला प्रशासन ने अब तक कोई ध्यान नहीं दिया। और आज भी धड़ल्ले से तीन और चार मंजिलों के नई बिल्डिंगों में सीढ़ी एक ही दिशा में बनाई जा रही है। बिल्डिंगों के पिछले हिस्सों में बालकोनी बिल्कुल खुला-खुला होना चाहिए जिससे धुप -हवा का आवागमन होते रहना चाहिए पर बिल्डरों ने बालकोनी के दोनों साइडों में अवैध रूप से लेट्रीन -बाथरूम बना ली है। और इसके अलावा जाली से बिल्कुल ढक दी है। इन सभी हालातों में कोई हादसा हुआ, और फ्लैट में रहने वाले लोग फंसे रहे तो,पुलिसकर्मी और दमकल कर्मी उनके जीवन को कैसे बचाएंगे, क्यूंकि यहां के लोगों के लिए सुरक्षा की व्यवस्था जिला प्रशासन फरीदाबाद को ही करनी होगी ,क्योंकि यह लोग अपनी सुरक्षा के बारे में बिल्कुल नहीं सोच सकते हैं। जो लोग यहां रहते है या तो उनके पास समय नहीं होता, या तो इन लोगों अड़ोसी -पडोसी से आपस में बनती नहीं हैं, या वह लोग किसी काम के लायक नहीं है। इस खबर का मतलब है हरियाणा सरकार और जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित करना है। जिससे आमजनों का जीवन सुरक्षित रहे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

