अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद :एनआईटी स्थित मस्जिद चौक पर प्रदर्शन कर रहे सैकड़ों दलितों ने आज पुलिस पार्टी पर किया हमला। इस हमले में के जवाव में पुलिस ने लाठी चार्ज किया जिसमें कई लोगों की घायल होने की खबर हैं। इस घटना में एनएच -3 पुलिस चौकी इंचार्ज जाकिर हुसैन सहित तक़रीबन आधा दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की खबर हैं जिसमें तीन पुलिस कर्मी शामिल हैं।
खबर हैं कि एनएच स्थित मस्जिद चौक पर हजारों की संख्या में दलित समाज के लोगों ने सड़क पे जाम लगा दिया इस जाम की वजह से दलितों के दो गुटों की आपस में ही किसी बात को लेकर नौक झोंक होने लगी। इन में कुछ शरारती तत्वों ने अपने -अपने हाथों में तलवार लेकर भीड़ में कूद पड़े और तलवार लहराने लगे। इस नज़ारे को देख कर एनएच 3 के पुलिस चौकी इंचार्ज जाकिर हुसैन वहां पहुंच गए और उन लोगों को पहले तो समझाने का प्रयास किया पर वह लोग उनकी बातों को समझने के बजाएं उन पर हमला कर दिया इस हमले में चौकी इंचार्ज जाकिर हुसैन और उनके दो साथी पुलिस कर्मी विजय व प्रदीप भी घायल हो गए हैं और कई प्रदर्शनकारियों को भी पुलिस के डंडे से चोटें लगी हैं। इसके जवाव में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया। खबर हैं कि अब भी काफी तादाद में प्रदर्शनकारी जमे हुए हैं और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई हैं और वहां पर तनाव बना हुआ हैं।