अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : अपहरण व छीना -छपटी के मामलें में सारन थाना पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए जगह -जगह छापेमारी कर रही हैं पर पुलिस को आरोपियों को पकड़ने में सफलता खबर लिखे जानें तक नहीं मिल पाई थी। यह मामला बीते सोमवार को सुशील कुमार की शिकायत पर सारन थाने में दर्ज किया गया था। पुलिस की मानें तो शिकायतकर्ता के भतीजे प्रयास का ईलाज एक निजी अस्पताल में अभी चल रहा हैं।
सुशील कुमार ने पुलिस को लिखित शिकायत में बताया कि वह जवाहर कालोनी के मकान नंबर 1503 के रहने वाले हैं और रविवार के दिन सांय के वक़्त उनके भतीजे प्रयास को मोहित व उसके दोस्तों ने अपहरण किया और उसकी जमकर पिटाई कर दी व उसका मोबाइल फोन व गले से सोने की चैन छीन कर फरार हो गए। बताया गया हैं कि प्रयास को जायदा गंभीर चोटें आई हैं का ईलाज फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में चल रहा हैं। इस प्रकरण में एसएचओ वेद प्रकाश का कहना हैं कि घायल प्रयास ब्यान देने की स्थिति में अभी नहीं हैं और आरोपी मोहित व उसके दोस्तों को पकडनें के लिए कई जगहों पर पुलिस की छापेमारी चल रहीं हैं। सवाल के जवाव में उनका कहना हैं कि सहीं वजह आरोपी मोहित के पकड़े जाने के बाद ही पता चलेगा और उन्होनें दावा किया कि आरोपी गणों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।