अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी ने आज सेक्टर -21 सी अपने कार्यालय में चैन झपटमार को पकड़वाने वाली दो बहादुर महिलाओं को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया और उन महिलाओं की हौसला आफजाई की। उनका मानना हैं कि इन महिलाओं से और महिलाएं भी प्रेणना ले सकेंगी जिससे इस तरह की घटनाओं में काफी कमी आएगी।
पुलिस की मानें तो ग्रीन फील्ड कालोनी निवासी सलिफता नायक बीते 25 जून को दोपहर के वक़्त करीब एक बजे स्कूल से लौट रहे अपने बच्चों को लेने हेतु सड़क किनारे इंतजार कर रहीं थी उस दौरान एक शख्स उनके पास आया और उनके गले से सोने की चैन झपट कर भागने लगा और पीड़ित महिला ने भी उस झपटमार का पीछा किया जैसे वह लुटेरा गेट नंबर 06 के समीप पहुंचा तो सामनें से आ रहीं दो महिला मधुलिका व कमलेश ने दौड़ कर उसे दबोच लिया और इस दौरान पीड़ित महिला सालिफता ने पुलिस कंट्रोल में फोन कर दिया और वहां पर तुरंत पुलिस पहुंच गई और झपटमार चंदन निवासी गया ,बिहार हाल सेक्टर 91 झुग्गी को पकड़ लिया।
पुलिस का कहना हैं कि जब आरोपी चंदन से गहनता से पूछताछ की गई तो उसने कबूल किया की एक और वारदात को उसने अंजाम दिया हैं और उसके इस काम में उसका एक साथी बिजेंद्र और हैं जो सड़क के दूसरे किनारे पर बाइक लेकर खड़ा रहता हैं और उसे वारदात के बाद बाइक पर बिठा कर ले जाता हैं। पुलिस की मानें तो उसके दूसरे साथी बिजेंद्र की तलाश की जा रहीं हैं और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।