
अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : क्राइम ब्रांच (डीएलएफ) पुलिस ने 40 दिन पूर्व बल्लभगढ़ की मुकेश कालोनी में घटित हुई विजय हत्याकाण्ड की गुत्थी को सुलझा लेने का दावा किया हैं। इस प्रकरण में क्राइम ब्रांच ने तीन अपराधियों को अलग -अलग जगहों से गिरफ्तार किया हैं। बताया गया हैं कि विजय की हत्या लूट के इरादे से की गई थी। यह खुलासा क्राइम ब्रांच निरिक्षण जसबीर सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान किए । पुलिस ने आज दावा किया हैं कि पकडे गए अपराधियों से लूट , छीना झपटी, चोरी व हत्या के तक़रीबन 30 से 40 मामलें सुलझनें की संभवना हैं।
जसबीर सिंह ने प्रेस को संबोधित करतें हुए कहां कि बल्लभगढ़ की बापू नगर निवासी विजय बीते 17 जून को एक सगाई के कार्यक्रम से डीजे बजा कर वापिस अपने घर लौट रहा था जैसे आकाश सिनेमा के नजदीक मुकेश कालोनी में वह पहुंचा तो उसे लूट के इरादे से बाबा नगर,बदरपुर ,दिल्ली निवासी दीपक, राजू उर्फ़ साहिल व अंकित ने रोक लिया और उसे ताबड़ तोड़ चाक़ू घोंप दिया और उसके पास से कीमती सामान लूट कर फरार हो गए। उनका कहना हैं कि इसके बाद मृतक विजय के परिजनों के शिकायत पर सिटी बल्लभगढ़ थाने में अज्ञात शख्स के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके बाद इस मुकदमें को सुलझानें हेतु डीएलएफ क्राइम ब्रांच को सौपा गया था। उनका कहना हैं कि इसके बाद उनकी टीम ने इस प्रकरण की गंभीरता से जांच शुरू की जिसमें आस -पास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया के अलावा मुखबर भी लगाईं गई। उनका कहना हैं कि धीरे -धीरे पुलिस की जांच की सुई बाबा नगर, बदरपुर ,दिल्ली निवासी दीपक , राजू उर्फ़ साहिल व अंकित तक पहुँच गई और दीपक को फरीदाबाद के एनएचपीसी चौक के समीप से गिरफ्तार किया गया जबकि अंकित व राजू उर्फ़ साहिल को बाईपास रोड , फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया हैं। उनका कहना हैं कि यह तीनों अपराधी एक मोटर साइकिल पर एक साथ लूट करने की नियत से शहर में धूमतें थे और मौका देखतें हुए राहगीरों को चाकू दिखा कर लूट लिया करते थे। उनका मानना हैं कि इन अपराधियों से लूट , हत्या , चोरी, छीना झपटी के तक़रीबन 30 से 40 मुकदमें सुलझनें की संभावना हैं।