अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : जिला पुलिस द्वारा बनाए गए कमेटी की देख रेख में 10 थानों में बरामद की गई नशीला पदार्थों को आज गोल्डन ईगल मैनेजमेंट कंपनी में कानूनी तौर पर नष्ट कर दिया गया । जो भी नशीला पदार्थ नष्ट किया गया उसका कुल वजन 136 किलों 500 ग्राम हैं। इस दौरान कमेटी के चैयरमेन पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी विशेष रूप से उपस्थित थे।
पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी बतातें हैं कि आज गोल्डन ईगल मैनेजमेंट कंपनी, जसाना , तिगांव , फरीदाबाद में जिलें के 10 अलग -अलग थानों में बरामद की गई नशीला पदार्थों की तादाद कुल 136 किलों 500 ग्राम हैं जिसे आज बनाए गए कमेटी की मौजूदगी में नष्ट कर दिया गया। उनका कहना हैं कि सराय थाने के 8 मुकदमों में गांजा 46 किलों 925 ग्राम, सेक्टर-31 थाने के एक मुकदमें में ओपियम 4 किलों ग्राम, ओल्ड फरीदाबाद थाने के 1 मुकदमें में 4800 एमएल कोरेक्स कफ सिरप, सेंट्रल थाने के 6 मुकदमों में गांजा 1 किलों 880 ग्राम, 10 ग्राम चरस व स्मैक 08 ग्राम, एनआईटी थानें के 1 मुकदमें में गांजा 250 ग्राम, एसजीएम नगर थाने के दो मुक़दमें में गांजा 10 किलों 560 ग्राम, सारन थाने के 5 मुक़दमें में गांजा 7 किलों 350 ग्राम, थाना 55 के 4 मुकदमें में गांजा 60 किलों 720 ग्राम, कोतवाली थाने के 1 मुकदमें में गांजा 2 किलों 500 ग्राम, सदर बल्ल्भगढ़ थाने के 1 मुकदमें में गांजा 2 किलों 40 ग्राम , भूपानी थाने के 1 मामलें में गांजा 260 ग्राम शामिल हैं।