अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : सेक्टर -30 -31 की डिवाइडिंग रोड पर आज लोडेड कंटेनर ने एक रिक्सा चालक सहित पांच गाड़ियों को एक साथ रौंद दिया। इस घटना में रिक्सा चालक को जाएदा चोटें लगने की खबर हैं उसे ईलाज हेतु बादशाह खान अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। पुलिस की मानें तो कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया हैं।
एसएचओ जय किशन का कहना हैं कि सेक्टर -30 -31 की डिवाइडिंग रोड पर सामानों से भरा एक कंटेनर सबसे एक रिक्से में जबदस्त टक्कर मारतें हुए वहां पर पहले से खड़ी तक़रीबन पांच कारों को एक साथ टक्कर मार दी। इस घटना में रिक्सा चालक को जाएदा चोटें लगने की वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटित घटना सुबह तक़रीबन पौने ग्यारह का हैं। उनका कहना हैं कि पुलिस ने कंटेनर को अपने कब्जें में ले लिया और इसके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी हैं। वहीँ लोगों का कहना हैं कि यह इलाका बहुत ही जाएदा ब्यस्त हैं और आज रविवार के दिन होने के कारण इन सड़कों पर भीड़ जाएदा नहीं थी और दिन इस सड़क पर बहुत जाएदा चहल पहल रहती हैं अन्यथा काफी बड़ा हादसा हो सकता था और कई जिंदगियां खत्म हो जाती और पूरे इलाके में कोहराम मच जाता। उनका कहना हैं कि शुक्र हैं भगवान् का ऐसा कुछ नहीं हुआ।