
अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : क्राइम ब्रांच डीएलएफ पुलिस ने टूर एंव ट्रैवल एजेंसी के मालिक की हत्या की गुथ्थी मात्र 48 घंटों में ही सुलझा लेने का दावा किया हैं इस प्रकरण में पुलिस ने चार लड़कों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस की मानें तो बीते 17 अगस्त की सुबह के वक़्त एक गाडी में राज कुमार की लाश मिली थी और उसके शरीर पर चाकुओं के अनगनित निशान मिले थे।
क्राइम ब्रांच प्रभारी जसबीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सैनिक कालोनी निवासी राज कुमार की पिछले छह महीनें पूर्व में फेसबुक पर न्यू जनता कालोनी ,फरीदाबाद निवासी महिला से दोस्ती हुई थी और बाद में उसका एक दूसरे से मिलना जुलना शुरू हो गया था व उसके बाद उसका महिला के घर आना जाना शुरू हो गया था।
उनका कहना हैं कि राजकुमार जायदात्तर अपना वक़्त अपने महिला दोस्त के साथ उसके घर पर ही गुजरता था और वहीँ पर शराब पिता व खाना भी खाता था यह सब महिला के दोनों बेटे रोहित व राहुल को बिल्कुल पसंद नहीं था वावजूद इसके राजकुमार ने दोनों बेटों पर बीच -बीच में गलत कॉमेंट करता था जॉकी और जाएदा बुरा लगता था। उनका कहना हैं कि रोहित व राहुल ने यह बातें अपने दोस्तों से शेयर की और राजकुमार की हत्या करने के लिए राजी कर लिया और उसकी हत्या करने की साजिश रच डाली ।
उनका कहना हैं कि राजकुमार बीते 16 अगस्त की रात को महिला दोस्त के घर पर गया हुआ था और वहां पर उसने जमकर शराब पी और देर तक वहां पर राजकुमार रुका भी था इस दौरान रोहित व राहुल अपने दो साथी अरविन्द व एक अन्य को घर पर बुला लिया और योजना बध तरीके से जैसे राजकुमार गाडी में बैठ कर अपने घर जाने के लिए वहां से निकला की रोहित , राहुल ,अरविन्द व एक अन्य शख्स ने उन्हें पकड़ लिया और उसपर चाकुओं से ताबड़ तौर हमला कर दिया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी।