अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:एनआईटी नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी मुख्य बाजारों से अतिक्रमण व अवैध कब्जे हटाओ अभियान के तहत आज एनआईटी नगर निगम के तोड़फोड़ दस्ते ने तिकोना पार्क इलाके में सकड़ों अतिक्रमण व अवैध कब्जे को अर्थमूवर मशीन की सहायता से हटाया। नगर निगम का यह सफाई अभियान शनिवार को भी जारी रहेगा। एनआईटी नगर निगम का मक़सद है, शहर को साफ़ -सुथरा व सुंदर बनाना है,की दिशा में यह सफाई अभियान चलाया गया है। आज की यह तोड़फोड़ की कार्रवाई बिल्डिंग इंस्पेक्टर व कनिष्ठ अभियंता हर्ष चपराना की देखरेख में की गई है। निगम एसडीओ सुरेंद्र हुड्डा ने आज जानकारी देते हुए बताया कि एनआईटी नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत एनएच -1 , 2, 3, 4 व 5 के मुख्य बाजारों में दुकानदारों के द्वारा अपने-अपने दुकानें के आगे बड़े -बड़े छज्जे व सीमेंटेड स्लैब, सड़कों पर अवैध रूप से बनाई हुई है, और इसके आगे दुकानदारों की अपनी-अपनी गाड़ियां खड़ी होती है, इसके बाद ग्राहकों की गाड़ियां खड़ी हो जाती है,इससे सड़कों की चौड़ाई काफी कम हो जाती है, और जाम के साथ -साथ एक दिन हादसे का भी सबब बन जाता है। इसी सोच के साथ एनआईटी ज़ोन में सफाई व अवैध कब्जे हटाओ अभियान की शुरुआत की है। हुड्डा का कहना है कि एनआईटी के तिकोना पार्क में सड़कों के किनारे कंडम गाडियां खड़ी की गई है, जो महीनों और वर्षों से सड़कों के किनारे खड़ी की हुई है,और इसके आसपास में मैकेनिक ने अपने- अपने टूल्स बॉक्स रखने का अपना अड्डा बना रखी है, आज अज्ञात मैकेनिक के दर्जनों टूल्स बॉक्स को अर्थमूवर मशीन की मदद से पूरी तरह से तोड़ दी गई, और इन स्थानों पर फिर से दुकानें नहीं लगाने की चेतावनी भी दी गई है। उनका कहना है कि नगर निगम की सफाई अभियान शनिवार को जारी रहेगी । एसडीओ हुड्डा ने दुकानदारों से अपील की है कि अपने अपने दुकानें के आगे सड़कों पर अवैध रूप से लगाए गए छज्जे व अवैध कब्जे को तुरंत हटा ले,अन्यथा निगम उसे तोड़ देगा,और इस दौरान हुए भारी नुकशान का वह खुद जिम्मेवार होंगें।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments