अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: बीते लगभग ढेड़ सालों से लगातार दबाव बना कर पैसे उससे लेता आ रहा था , और उस पैसे से नशा करता था, पैसे नहीं देने पर उसके साथ मारपीट करता था। वारदात वाले दिन मृतक दीपक व आरोपित ॐ चौहान,दोनों के पास चाकू थे, और सेक्टर -37 स्थित सीएनजी पंप के पास खड़ी एक निजी बस में खाते -पीते समय दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ, और झगड़े के दौरान जब तक दीपक उम्र 30 वर्ष , निवासी मोड़ बंद , बदरपुर , दिल्ली ॐ चौहान उम्र 22, निवासी मोड़बंद , बदरपुर, दिल्ली पर हावी होता, उससे पहले आरोपित ॐ चौहान ने अपने चाकुओं से उसके शरीर पर अनगिनित वार कर दिए , जिससे उसकी बस में ही मौत हो गई। यह सनसनीखेज खुलासा एसीपी क्राइम अमन यादव ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में किए।
पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि गत 15 मार्च को आकाश निवासी मोलडबंद दिल्ली की शिकायत पर उसके भाई दीपक की हत्या करने के संबंध में थाना सराय ख्वाजा में एफआईआर दर्ज किया गया था, जिसमें शिकायतकर्ता ने आरोप लगाए थे कि 14/15 मार्च की रात को उसके भाई दीपक की बाईपास रोड सेक्टर-37 पर एक प्राइवेट बस के अंदर चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है। इस संबंध में एसीपी क्राइम अमन यादव ने आज अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में कार्रवाई के लिए अपराध शाखा डीएलएफ टीम ने जिसपर कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा डीएलएफ की टीम ने ओम चौहान निवासी जिला मैनपुरी,उत्तर प्रदेश हाल किराएदार मोलडबंद , बदरपुर ,दिल्ली को तकनीकी सहायता व मुखबर खास की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है। उनका कहना है कि मृतक दीपक व आरोपित ॐ चौहान नशे के आदी हैं, मृतक दीपक आरोपितों को तंग रखता था तथा पैसे लाने के लिए दबाव बनाता रहता था। इसी बात को लेकर आरोपित परेशान रहते थे। जिस पर 14/15 मार्च की रात को उसने अपने साथी के साथ मिलकर बाईपास रोड पर एक बस में दीपक की चाकू से गोंदकर हत्या कर दी।आरोपित को मामले में अधिक जानकारी व अन्य आरोपितों को पूछताछ के संबंध में पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments