अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : आज करीब दोपहर के ग्यारह बजे जादूगर सम्राट सी. पी. यादव ने अग्रवाल धर्मशाला बल्लभगढ़ में अपनी आंखों पर कई पट्टियों को बंधवा कर शहर की भीड़ भरी सड़कों पर अंधी यात्रा नामक रोड शो मैजिक का प्रदर्शन करके दर्शकों को ख़ुश कर दिया।
जादूगर सी.पी. यादव ने 11:30 बजे स्थानीय लोगों के सामने अग्रवाल धर्मशाला के प्रबंधक सूरज सिंगला द्वारा आंखों को चैक किया और गोवा से आए जादूगर जय शंकर ने जादूगर की आंखों पर पट्टी बांधकर माला पहना कर स्वागत किया और इस अवसर पर हमारे क्षेत्र के ही जादूगर डी. के. गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर जादूगर को रवाना किया यह काफिला चावला कालोनी से होते हुए 100 फुट रोड से बोहरा स्कूल उसके बाद 4- 7 का चौक व सेक्टर 3 से घंटा घर होते हुए के बाद गुप्ता होटल अंबेडकर चौक से वापिस अग्रवाल धर्मशाला पर आकर समापन किया गया जहां से भी जादूगर का काफिला निकला लोगों ने तालियां बजा कर उनका स्वागत किया कई जगह लोगों ने जादूगर से हाथ मिला कर धन्यवाद किया। इस अवसर पर डी. के. गुप्ता ने कहा कि आप लोग भी सुरक्षित ड्राइविंग करें मोबाइल फोन का प्रयोग ना करें ,नशीले पदार्थों का सेवन ने करें और ड्राइविंग करते हुए दूसरों को भी सुरक्षित रखें मेजिक मैन सी. पी. यादव का यह कारनामा शहर वासियों में कोतूहल का विषय बन गया है।