Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फरीदाबाद: बेटी निकिता बहादुर थी, हत्यारों को कड़ी सजा मिलेगी- राजेश नागर

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद:दिवंगत निकिता तोमर के हत्यारों को कड़ी से कड़ी और जल्द से जल्द सजा दिलवाई जाएगी। मैंने स्वयं सरकार से इस मामले की फास्ट कोर्ट में सुनवाई की बात की है। यह बात तिगांव विधायक राजेश नागर ने निकिता के परिजनों को सांत्वना देते हुए कही। गौरतलब है कि निकिता तोमर की सोमवार को उसके कॉलेज के बाहर दिन दहाड़े हत्या कर दी गई थी। विधायक राजेश नागर ने कहा दिनदहाड़े एक बेटी की हत्या होना बहुत ही कष्टकारी है। इसको लेकर राज्य की मनोहर सरकार बेहद सजग और सतर्क है।
आरोपियों को केवल पांच घंटे में पकड़ लिया गया और उनका अदालत में पेश कर रिमांड भी ले लिया गया। आरोपी ने अपना अपराध भी कबूल कर लिया है। नागर ने कहा कि अब आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दिलवाने का काम किया जाएगा। उन्होंने इस बारे में सरकार से फास्ट ट्रेक कोर्ट में मुकदमा चलाने की मांग की है।विधायक राजेश नागर ने दिवंगत निकिता तोमर के परिजनों से कहा कि बेटियां सभी की साझी विरासत होती हैं।

यदि उनपर किसी भी प्रकार से आंच आएगी तो न वह और न उनकी सरकार किसी का मुंह ताकेगी। उन्होंने परिजनों को आश्वासन दिया कि वह उन्हें जल्द न्याय दिलवाकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन सभी को समय पर न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 

Related posts

बारिश के मद्देनजर नगर निगम फरीदाबाद ने आज जनता की समस्या के निस्तारण के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया

Ajit Sinha

आप व जजपा के संयुक्त प्रत्याशी नवीन जयहिंद ने किया नामांकन,गुंडाराज खत्म करेंगें, नवीन जयहिंद।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: किकबॉक्सिंग में जिले के खिलाडियों ने राष्टीय प्रतियोगिता में जीते दो स्वर्ण पदक, एक रजत पदक एवं दो कांस्य पदक।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!