फरीदाबाद; क्राइम ब्रांच ,सेक्टर -30 ने तीन कबाड़ियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1756 जिंदा कारतूस ,रिफ्यूज बम 5 , 63 किलों 760 ग्राम खाली खोल के सिक्के बरामद किए हैं। पुलिस की माने तो पकड़े गए तीनों कबाड़ियों के खिलाफ मुजेसर थाने में भारतीय दंड सहिंता की धारा 336 ,34 आईपीसी व आर्म एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया हैं। यह जानकारी डीसीपी क्राइम लोकेंद्र सिंह ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दिए।
डीसीपी लोकेंद्र सिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि क्राइम ब्रांच ,सेक्टर -30 के प्रभारी विमल कुमार को सूचना मिली थी कि मुजेसर इलाके के जीवन नगर में एक कबाड़ी की दुकान हैं के पास कबाड़ी में आर्मी के हथियार की काफी तादाद में गोलियां हैं जिसके ब्लास्ट होने से किसी भी शख्स की मौत हो सकती हैं। इसके बाद इंचार्ज विमल कुमार ने तुरंत एक टीम गठित की और मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर उनकी टीम ने छापा मारा तो वहां से विभिन्न प्रकार के हथियारों की भारी तादाद में गोलियां बरामद की गई।