अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : सेक्टर -48 क्राइम ब्रांच पुलिस ने लूट की दो वारदातों को सुलझा लेने का दावा किया हैं, इस मामलें में लूटी हुई दो कारों सहित तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस की मानें तो तीनों लुटेरों के पास से एक पिस्टल व लूटी हुई 6 मोबाइल फोन, दो स्विफ्ट डिजायर कार बरामद किए गए हैं। यह जानकारी एनआईटी जोन की डीसीपी आस्था मोदी ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दिए।
डीसीपी आस्था मोदी ने कहां कि बीते 16 जून 2017 को थाना भूपानी के इलाकें से ओला कंपनी की स्विफ्ट डिजायर कार की लूट हुई थी जिसको क्राइम ब्रांच सेक्टर -48 पुलिस ने बरामद कर लिया हैं और इस प्रकरण में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं। उनका कहना हैं कि तीनों लुटेरें जो पकडे गए हैं सभी के सभी उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं और इनके नाम बागपत निवासी अमित, मुजफराबाद निवासी संजीव व अरुण हैं। सवाल के जवाव में उनका कहना हैं कि यह लोग सेक्टर -21 डी के इलाके में किसी और वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे के दौरान पुलिस ने इन तीनों को धर दबोचा। उनका कहना हैं कि गहनता से की गई पूछताछ में इन लुटेरों ने अपना गुनाह कबूल किया और उन्होनें बताया कि उत्तरप्रदेश के कतौली से भी एक स्विफ्ट डिजायर कार लूटी थी जिसे क्राइम ब्रांच पुलिस ने बरामद कर लिया। पुलिस की मानें तो इनसे कुल दो स्विफ्ट डिजायर कार , एक पिस्टल, 6 मोबाइल फोन के साथ आदि सामान बरामद किए गए हैं। उनका कहना हैं कि इन तीनों लुटेरों को आज अदालत में पेश किया जाएगा।