Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद

फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच -48 ने होटल मालिक के साथ मारपीट, होटल में तोड़फोड़ और फायरिंग कर भागने वाले 8 बदमाशों को धर दबोचा

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद:क्राइम ब्रांच- 48 ने आज होटल फास्ट क्राउन इन में तोड़फोड़ व लूटपाट  की वारदात को अंजाम देने के जुर्म में 8 आरोपितों को अरेस्ट किया है। अरेस्ट किए गए आरोपियों में सौरव,शुभम उर्फ़ शिवम्,अंकित,विनय,सतेन्द्र उर्फ हवलदार, मनोज उर्फ़ गंम्भू,सौरव उर्फ़ सीबीआर और हरिओम का नाम शामिल है

पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक बीते 15 जून 2021 को एनआईटी-1 में स्थित होटल फस्ट क्राउन-इन् में हथियारबन्द व् नकाबपोश बदमाशों ने होटल मालिक के साथ लोहे की रॉड तथा डंडों से जमकर मारपीट की थी। इसके पश्चात् आरोपित अवैध हथियार से हवाई फायर करके वहां से रफू चक्कर  हो गए थे । उनका कहना हैं कि होटल मालिक ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि इस वारदात का मुख्यारोपी सौरव होटल बुकिंग की किसी पुरानी बात को लेकर उसके साथ रंजिश रखता था। इसी रंजिश के चलते उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके होटल में तोड़फोड़ की तथा रोड़ से उसपर हमला करके उसका फ़ोन और 3000 रुपए लूटकर अपने साथ ले गए। जाते-जाते आरोपितों  ने अवैध हथियार के साथ हवाई फायर किया और होटल मालिक को जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। उनका कहना हैं कि होटल मालिक की शिकायत पर थाना कोतवाली में आरोपितों  के खिलाफ लड़ाई-झगडा, मारपीट, लूट तथा अवैध हथियार की कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी। इस केस की गंभीरता को देखते हुए इस केस की आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस कमिश्नर ओ पी सिंह ने क्राइम ब्रांच-48 को सौप दी थी। उनका कहना हैं कि क्राइम ब्रांच-48  की टीम ने होटल के आस-पास सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तथा वैज्ञानिक पहलुओं तथा उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर कड़ी मशक्कत करते हुए गुप्त सूत्रों की सहायता से 5 आरोपितों को गत 24 जून को फरीदाबाद से अरेस्ट करके 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। उनका कहना हैं कि पुलिस रिमांड के दौरान इनके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ करके उन्हें भी अरेस्ट  कर लिया। इस मामले में इनके एक अन्य साथी पलवल निवासी योगेश की पुलिस तलाश कर रही है जिसे जल्द ही अरेस्ट किया जाएगा। आरोपितों के कब्जे से वारदात में प्रयोग स्कूट ,मोटर साइकिल तथा लोहे की रोड़ बरामद की गई है। वारदात में प्रयोग अवैध हथियार तथा होटल मालिक से लुटे हुए पैसे और मोबाइल आरोपित  योगेश के पास है जिसे जल्द ही अरेस्ट  किया जाएगा। अरेस्ट  किए गए आरोपित में  सतेंद्र उर्फ हवलदार तथा मनोज उर्फ गंम्भू के खिलाफ लूटपाट, लड़ाई-झगड़े का 1-1 मुकदमा दर्ज है। पूछताछ पूरी होने के पश्चात् सभी 8 आरोपितों  को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।

Related posts

डोर-टू-डोर डिलीवरी करने वाला गिरफ्तार, पलक झपकते ही चुरा लेता था घरों से  कीमती सामान

Ajit Sinha

हाईराइज सोसायटी बनाने का झांसा देकर लोगों के करोड़ों रुपए ऐंठने वाली “अदेल लैंडमार्क्स लिमिटेड” के खिलाफ एक जुट हुए लोग।

Ajit Sinha

एक व्यापारी को नकली सोने को असली बता कर 20 लाख रूपए ठगने वाले टटलू बाज गैंग के आरोपित अरेस्ट।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
//vursoofte.net/4/2220576
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x