अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: मुख्यमंत्री उड़न दस्ता, फरीदाबाद और स्वास्थय विभाग की संयुक्त टीम ने आज जिला पलवल के होडल में मिठाई की कंपनी में छापेमारी की कार्रवाई की। इस छापेमारी के दौरान कंपनी से संयुक्त टीम को 22 प्लास्टिक के ड्रम में 3900 किलो गुलकंद, 22 प्लास्टिक के ड्रम में 1470 किलो सेब मुरब्बा, अचार व नींबू के 87 ड्रम, का कुल वजन 15660 किलो,1260 किलो आवला चूरा कुल 7 प्लास्टिक के ड्रम, 5040 किलो कच्चा आवंला और 180 किलो गाजर का अचार एक प्लास्टिक ड्रम में भरे हुए मिले हैं। जिसके नमूने लिए गए हैं।
डीएसपी मनीष सहगल ने जानकारी देते हुए बताया कि दीपावली का त्यौहार नजदीक हैं, जो ख़ुशी का प्रतीक हैं, इस त्यौहार में मिठाइयों की काफी तादाद खप्त होती हैं, जिससे मिलावट का खतरा रहता हैं, इसी लिए पूरे प्रदेश भर में लगातार छापेमारी की कार्रवाई की जा रही हैं। इसी क्रम में उन्हें एक सूचना प्राप्त हुई थी, कि जिला पलवल के होडल में महाराजा अग्रसेन कॉलोनी में मिठाई की कंपनी हैं, में काफी तादाद में मिठाइयां तैयार की गई थी। इस सूचना आधार पर उन्होनें एक टीम गठित की और उस टीम को छापेमारी की कार्रवाई के लिए भेज दिया जहां काफी अनिमियताएं मिली हैं। सहगल का कहना हैं कि इस छापेमारी के दौरान कंपनी से संयुक्त टीम को 22 प्लास्टिक के ड्रम में 3900 किलो गुलकंद, 22 प्लास्टिक के ड्रम में 1470 किलो सेब मुरब्बा, अचार व नींबू के 87 ड्रम, का कुल वजन 15660 किलो,1260 किलो आंवला चूरा कुल 7 प्लास्टिक के ड्रम, 5040 किलो कच्चा आंवला और 180 किलो गाजर का अचार एक प्लास्टिक ड्रम में भरे हुए मिले हैं। जिसके स्वास्थ्य विभाग ने नमूने लिए हैं।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments