अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:राष्ट्रव्यापी नागरिक सुरक्षा पहल ‘ऑपरेशन अभ्यास’ के अंतर्गत, जे.सी. बोस विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद द्वारा आज आपदा तैयारियों को लेकर मॉक ड्रिल आयोजित की। गृह मंत्रालय के निर्देशों पर आयोजित यह अभ्यास, 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षा उपायों के दृष्टिगत किया गया था, जिसका उद्देश्य छात्रों और कर्मचारियों को आपातकालीन प्रतिक्रिया कौशल से लैस करना था।
होम गार्ड्स, राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) और राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्वयंसेवकों के सहयोग से आयोजित इस ड्रिल में वास्तविक संकट परिदृश्यों का अनुकरण किया गया,जिसमें हवाई हमले की चेतावनी और आपदा से बचाव की प्रक्रियाएं शामिल थीं। प्रतिभागियों ने व्यवस्थित बचाव उपायों,बिजली उपकरणों को बंद करना और सायरन बजने पर सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने का अभ्यास किया। डीन इंस्टीट्यूशन्स प्रो. मुनीश वशिष्ठ ने अभ्यास सत्र की अगुवाई की और प्रतिभागियों को ड्रिल के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी तथा सही आपातकालीन प्रक्रियाओं का मार्गदर्शन किया। ‘ऑपरेशन अभ्यास’ में विश्वविद्यालय की सक्रिय भागीदारी सुरक्षा और नागरिक सुरक्षा में राष्ट्रीय प्रयासों में योगदान देने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments