
अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद के अजरौंदा चौक के निकट एक चलती कार में भयंकर आग लग गई, गनीमत यह रही की कार चला रहा शख्स वक़्त रहते हुए कार से बाहर आ चूका था। और देखते -देखते ही धु -धु कर जलने लगी, आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है। मौके पर फायर बिग्रेड की जब तक मौके पर पहुंची, तब तक पूरी कार जल कर खाक हो चुकी थी। 


