Athrav – Online News Portal
अपराध उत्तर प्रदेश दिल्ली नई दिल्ली

सेंट डालकर नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश , ब्रांडेड कंपनी के पैकेट्स का इस्‍तेमाल

दिवाली के मौके पर जमकर घी का इस्‍तेमाल होता है. इसका फायदा उठाने के लिए एक फैक्‍ट्री में सेंट मिलाकर नकली घी बनाया जा रहा था जिसे असली कंपनी के पैकेटों में भरा जा रहा था. खाद्य विभाग की टीम ने छापा मारकर इस पूरे गिरोह का पर्दाफाश कर दिया. यह मामला उत्‍तर प्रदेश के हाथरस जिले का है.

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने हाथरस जिले के कस्बा सादाबाद में कोतवाली के पीछे रिहायशी इलाके में छापामार कार्रवाई करते हुए नकली घी बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है.टीम ने मौके से सौ किलो नकली घी, पांच टीन रिफाइंड ऑयल, 4 टीन वनस्पति घी, 4 पाम तेल के केन और एसेंस की बोतल के अलावा आठ सौ से अधिक नामी ब्रांड के डिब्बे भी बरामद किए हैं.

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरेंद्र सिंह ने बताया है कि यहां बनाए गए नकली घी को ब्रांडेड कंपनियों के असली घी के पैकेटों में पैक करके मार्केट में सप्लाई किया जाता था.छापामार दल ने बरामद माल को सीज कर दिया है और संदेहास्पद घी, रिफाइंड, एसेंस के नमूने लिए हैं. बताया जा रहा है कि दीवाली के त्योहार पर इस नकली घी को ब्रांडेड कंपनी के असली घी के रूप में खपाने की तैयारी थी.

Related posts

सीआरपीएफ के पूर्व अधिकारी की पत्नी व कई कंपनी के महिला निदेशक को 20 करोड़ की ठगी के करने के मामले में अरेस्ट। 

Ajit Sinha

फरीदाबाद में एक और मर्डर: मेरे नाबालिग बेटे को शराब पीला कर मत बिगड़ों कहने पर पिता को बदमाशों ने मार डाला।

Ajit Sinha

हरियाणा पुलिस मुस्तैद: जैश-ए-मोहम्मद की धमकी के बाद रेलवे सुरक्षा कड़ी: एडीजीपी, नवदीप विर्क 

Ajit Sinha
error: Content is protected !!