Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद स्वास्थ्य

डीसी गरिमा मित्तल ने आज हॉस्पिटल के डॉक्टरों और संस्थाओं के फोन नंबरों की सूचि जरूरतमंद लोगों के लिए जारी किए हैं-जरूर देखें।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: उपायुक्त गरिमा मित्तल ने कोविड-19 की स्थिति को ध्यान में रखते हुए स्वस्थ सुविधाओं को सुचारु रूप से रखने हेतु सम्बंदित क्षेत्रो से जुड़े लोगों की लिए  सम्बंधित डॉक्टरो व अधिकारियों की देख-रेख मे संचालित किए जाने वाले अस्पतालों एवं अन्य संस्थानों की सूची जारी की है। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि आमजन हेतु स्वास्थ सुविधाओं का लाभ देने के सम्बंध में जरूरत पड़ने पर संबंधित क्षेत्र के लोग अपने नजदीकी अस्पताल में अधिकृत संस्थान में संबंधित अधिकारी/डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इनमे शामिल पार्क हॉस्पिटल मे डॉ. मधुकर गुप्ता के मोबाइल 9212300807, सर्वोदय हॉस्पिटल सेक्टर-8 मे डॉ. सौरव गहलोत के 8588851647 से, अल-फला अस्पताल में फरदीन से 9873025162, ईएसआई मेडिकल कॉलेज फरीदाबाद मे डॉ. निखिल से 8447748603,सर्वोदय अस्पताल सेक्टर-19 में डॉ. सविता से 9871213239 , नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस से सुनील 9560014226 पर क्यूआरजी सेंट्रल में डॉ. राजेंद्र के 9810339244, एसडीएच बल्लभगढ़ मे डॉ. मान सिंह से 9910007307, केदार हॉस्पिटल में डॉ. हरबीर के 9711907803, मेट्रो हॉस्पिटल मेडिकेयर मे डॉ. सीमा महिंद्रा से 9873050616, मेडिचेक हॉस्पिटल में करण हंस से 9958187176, क्यूआरजी हॉस्पिटल मेडिकेयर में डॉ. महेंद्र सिंह तंवर से 8851220170, गोयल हॉस्पिटल में अमित से 8882048468, एशियन हॉस्पिटल में डॉ. हिलाल अहमद से 9750099100, नोबल अस्पताल मे डॉ. इकबाल से 9266741446, फॉर्टिस एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में डॉ. शानू शर्मा से 9650008161 पर संपर्क किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि पवन हॉस्पिटल यूनिट-2 में आर.पी. सिंह से 8076765531, बी.के. अस्पताल तंत्रीया अत्री के 9899970988, पवन अस्पताल यूनिट-1 में आर.पी. सिंह 8076765531, मेडिचेक ऑर्थो हॉस्पिट में सुमित वर्मा से 9899995069, संतोष मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में संदीप पांडे से 9716076792, शांति देवी मेमोरियल हॉस्पिटल में डॉ. अमोल मित्तल से 9999496202, आर.के. हॉस्पिटल मे देवेंद्र ठाकुर से 7011575212  से, सुप्रीम अस्पताल मे डॉ. पुनीत से 9871723077, अर्श हॉस्पिटल में डॉ. लोकेश कुमार गर्ग से 9650282730, सीएचसी कौराली में विजय मलिक से 9996996184, विद्या संस्कार स्कूल जसाना व सीएचसी खेड़ी कला में डॉ. हरजिंदर से 8059682590, एल्पाइन वैली स्कूल बल्लभगढ़, आर्य विद्या मंदिर मिल्क प्लांट रोड़ बल्लभगढ़,जे.सी. बोस यूनिवर्सिटी वाईएमसीए, बालाजी पब्लिक स्कूल मलेरना रोड बल्लभगढ़, पाइनवुड स्कूल एवं डीएवी पब्लिक स्कूल मिल्क प्लांट रोड बल्लभगढ, टैगोर अकेडमी,अग्रवाल पब्लिक स्कूल, रावल पब्लिक स्कूल मिल्क प्लांट रोड़ बल्लभगढ़, जे.सी. बोस यूनिवर्सिटी वाईएमसीए व कम्यूनिटी सेंटर सेक्टर-3 के लिये डॉ. मान सिंह से 9910007307 पर संपर्क किया जा सकता है। ग्लोबल हेरिटेज स्कूल में डॉ. यतींद्र से 9716286475, अल्फला मेडिकल कॉलेज रेजिडेंस में डॉ. एस.के.एस. पूरी से 9212307992, सुधा रस्तोगी डेंटल कॉलेज हॉस्टल में डॉ. हरजिंद से 8059682590, अरावली पब्लिक स्कूल अनंगपुर में डॉ. मीनाक्षी से 9999982534,डीपीएस स्कूल सेक्टर-19 में डॉ. ज्योति से 9810293027 , सतयुग दर्शन नचौली व लिंगयास यूनिवर्सिटी नचौली मे डॉ. हरजिंदर से 8059682590 पर सम्पर्क किया जा सकता है। सीएचसी तिगांव में अजय गोयल के 9017214340, मानवता हॉस्पिटल में डॉ. भाटी से 9999001711, सूर्य ऑर्थो एंड ट्रॉमा सेंटर में केतन से 9818439088, एसकेजी हॉस्पिटल में इंद्राज से 9811815792, डॉ. टुडे मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में अजर पठान से 7618962384,हांडा मेडिकल सेंटर में मनीष ठाकुर से 9910478209 ,सीएचसी पाली में डॉ. विनी रस्तोगी से 9990541548, गवर्नमेंट स्कूल चंदावली में राजेश पराशर से 9999258667, वेदांता हॉस्पिटल डॉ. अनुज ढींगरा से 9810200260, आईबीएस अश्वनी अस्पताल मे भुवन देव सिंह पवार से 9711242322, आयुष कामा मेडिकल हेल्थ सर्विसेज मे डॉ. मान सिंह से 9871651021, चुग हस्पताल में डॉ. गौरव चुग से 9350201777, संजीवनी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में डॉ. लोकेश गोयल से 9555551497, जेनित हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड में डॉ. गुलशन कुमार शर्मा से 9818948905, वाईबल हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड मे डॉ.आर.डी. नेगी के 9873580058, अशु होस्पिटल में डॉ. परितोष मिश्रा से 9599752226, एसमएस हॉस्पिटल मे डॉ. शरद मोहन से 9650967774, माधव हॉस्पिटल में डॉ. हेम कुमार शर्मा से 9810449115, डी एम हॉस्पिटल मे डॉ. धीरज से 8375916759 व कांत मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड के डॉ. एल कांत से मोबाइल नम्बर 9821632425 पर आवश्यकता पड़ने पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Related posts

फरीदाबाद:डॉ अमित गुप्ता बने भारतीय दन्त चिकित्सक एसोसिएशन की फरीदाबाद इकाई के बने प्रधान,संगठन के जरिए से करेंगे सामजिक कार्य

Ajit Sinha

फरीदाबाद :फरीदाबाद की जनता कर रही त्राहि-त्राहि, मंत्री विपुल गोयल देख रहे है मुख्यमंत्री बनने के सपने : विकास चौधरी

Ajit Sinha

फरीदाबाद ब्रेकिंग: मुख्यमंत्री उड़न दस्ता ने एक बुक डिपो में छापेमारी की कार्रवाई करते हुए एनसीईआरटी नकली किताबें बरामद की हैं।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x