अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ: हरियाणा सरकार ने सहकारिता विभाग की सयुंक्त रजिस्ट्रार श्रीमती कविता धनखड़ को तुरंत प्रभाव से अतिरिक्त रजिस्ट्रार के पद पर पदोन्नत किया है। श्रीमति धनखड़ साल 2011 में बतौर उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां नियुक्त हुई थी।
लगभग तीन वर्ष तक हिसार में सेवाएं देने उपरांत उन्होने भिवानी जिले में भी सहकारी समितियों के माध्यम सहकार बंधुओं व किसानों के हित में चलाई जा रही योजनाओं को लागू करवाने में योगदान दिया। सयुक्त रजिस्ट्रार के पद पर पदौनति के बाद श्रीमति धनखड ने मुख्यालय में अहम पदो पर रहते हुए अपनी सेवाएं दी। विभाग के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों व षुभचिंतकों ने पदोन्नत होने पर उन्हें बधाई दी है।