Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

विकास कार्यों के लिए सी.एम. के साथ हुई समीक्षा बैठक: विपुल गोयल

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: उद्योग मंत्री विपुल गोयल की चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ एक आधिकारिक बैठक संपन्न हुई, इस बैठक में उद्योग मंत्री विपुल गोयल के साथ शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्रीमती कविता जैन, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के राज्य मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर, इसके अलावा हरियाणा के मुख्य सचिव डी.एस. ढेसी की मौजूदगी में विशेष बैठक आयोजित हुई, बैठक में विकास कार्यों को गति देने पर ज़ोर दिया गया इसके अलावा फरीदाबाद में चल रहे विकास कार्यों में किसी तरह की अड़चन ना आए इस पर खास ध्यान दिया जा रहा है…दरअसल कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने पर इसलिए ज़ोर दिया जा रहा है



ताकि बारिश आने से पहले ज्यादा से ज्यादा कार्य पूरे हो सकें और जो बड़े कार्य हैं उनको भी समय सीमा में पूर्ण कराने पर गंभीरता बरतने की नसीहत दी गई है…इस बैठक में मुख्य रूप से चुनाव की वजह से अधूरे पड़े विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कराने की बात कही गई…फरीदाबाद में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत होने वाले निर्माण कार्य लोकसभा चुनाव की वजह से सुस्त पड़ गए थे लेकिन अधिसूचना समाप्त होते ही फरीदाबाद में अटके पड़े विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए उद्योगमंत्री विपुल गोयल पहले ही फरीदाबाद के सेक्टर- 16 स्थित रेस्ट हाउस में आधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें सख्त निर्देश दे चुके हैं कि अब किसी भी विभाग में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्यों को जल्द पूरा किया जाए।

Related posts

फरीदाबाद : चुनावों में मध्यप्रदेश, छतीसगढ़ और राजस्थान की जनता ने बीजेपी को अच्छे दिनों का आईना दिया दिखा, मुकेश शर्मा ।

Ajit Sinha

रिट्ज व ए स्टार कारों के बीच एक नील गाय को बचाने के चक्कर में जबरदस्त टक्कर, इस हादसे में दो की मौत, एक गंभीर।   

Ajit Sinha

5 साल में 5 रुपये की ग्रांट भी साबित कर दें मुख्यमंत्री तो राजनीति से ले लूंगा संन्यास : ललित नागर

Ajit Sinha
error: Content is protected !!