Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद मनोरंजन

सिटी प्रेस क्लब फरीदाबाद के दीवाली मिलन समारोह की धूम, भारी संख्या में पहुंचे वीवीआईपी और पत्रकार



अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद:सिटी प्रेस क्लब द्वारा आयोजित दीवाली मिलन समारोह की धूम रही। हर वर्ष की तरह इस बार भी प्रेस क्लब ने उत्साह पूर्वक दीवाली मिलन समारोह का आयोजन किया था। मिलन वाटिका में आयोजित इस समारोह में पक्ष और विपक्ष के तमाम राजनेता, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी, सामाजिक व धार्मिक संस्था के पदाधिकारी, उद्योगपति एवं शिक्षाविद् प्रमुख रूप से शामिल हुए। इस अवसर पर फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर राकेश आर्य ने समारोह में पहुंचकर उपस्थित लोगों को दीवाली की शुभकामनाएं देते हुए इस शहर के सौहार्द पूर्ण वातावरण एवं भाईचारे की जमकर प्रशंसा की।

आर्य ने कहा कि वह फरीदाबाद शहर के सभी लोगों से अपील करते हैं कि दीपावली पर्व को आपसी प्यार एवं सौहार्द के साथ मनाएं। उन्होंने सिटी प्रेस क्लब द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की भव्यता को देखकर जमकर प्रशंसा की और कहा कि जैसा प्यार इस शहर में देखने को मिलता है, वैसा कहीं और नहीं। श्री आर्य ने कहा कि वह शहर की कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सभी का सहयोग चाहते हैं और पुलिस प्रशासन भी हर आम और खास का पूर्ण सहयोग करने के लिए हमेशा तत्पर है।इस अवसर पर विशेष रूप से दीवाली मिलन समारोह में शिरकत करने पहुंचे केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के पीएस एवं फरीदाबाद के तत्कालीन डीसी जितेंद्र यादव ने भी सिटी प्रेस क्लब के दीपावली मिलन समारोह की दिल खोलकर तारीफ  की।

उन्होंने कहा कि वैसे तो उनकी जन्मस्थली गुरूग्राम है, परन्तु उन्हें यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि जैसा प्यार, भाईचारा और सौहार्द फरीदाबाद में है, वैसा किसी अन्य शहर में देखने को नहीं मिलता। उन्होंने कहा कि डीसी रहते हुए वह पहली बार सिटी प्रेस क्लब के होली मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए थे। जिसका अनुभव वह कभी नहीं भूलते और यही वजह है कि निमंत्रण मिलते ही वह दीवाली मिलन समारोह में पूरे उत्साह के साथ शामिल हुए हैं। इसके लिए उन्होंने सिटी प्रेस क्लब की पूरी टीम को बधाई दी।समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा, बडख़ल क्षेत्र की विधायक सीमा त्रिखा ने सभी लोगों को दीवाली की शुभकामनाएं दी और लोगों से अपील की कि वह इस त्यौहार को प्रेम और भाईचारे के तौर पर मनाएं। विधायक राजेश नागर एवं पलवल के विधायक दीपक मंगला ने भी कार्यक्रम में शामिल होकर सभी को दीवाली पर्व की बधाई दी और इस आयोजन को लेकर सिटी प्रेस क्लब की जमकर प्रशंसा भी की।

मुख्यमंत्री के पूर्व राजनैतिक सचिव अजय गौड़, केन्द्रीय राज्य मंत्री के पुत्र एवं निवर्तमान सीनियर डिप्टी मेयर देवेंद्र चौधरी, कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा, मुख्यमंत्री के मीडिय़ा एडवाईजर राजीव जेटली, पूर्व मेयर सुमन बाला, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर मुकेश शर्मा ने भी सभी लोगों को दीवाली पर्व की बधाई दी। वरिष्ठ स्वयं सेवक संघ के नेता गंगा शंकर मिश्र ने भी इस आयोजन की जमकर प्रशंसा की तथा इस अवसर पर उन्होंने मीडिया पर लिखित अपनी पुस्तक सभी पत्रकारों को भेंट की।वहीं फरीदाबाद शहरी सीट से विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कार्यक्रम में जमकर ठुमके लगाए और पत्रकारों के साथ दीवाली मिलन समारोह में शामिल होकर जमकर नाचे। वहीं पूर्व विधायक ललित नागर, कांग्रेस के प्रत्याशी रहे विजय प्रताप, लखन सिंगला, यशपाल नागर, पूर्व विधायक शारदा राठौर, बलजीत कौशिक, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़, पूर्व डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग, महिला आयोग की चेयरमैन रेनू भाटिया, भाजपा नेता श्याम सुंदर कपूर, मैट्रो अस्पताल के डायरेक्टर नीरज जैन, एसएसबी अस्पताल के सीईओ डा. श्याम सुंदर बंसल, उद्योगपति अजय जुनेजा, डा. सुरेश अरोड़ा, रोहित गुप्ता, डा. ललित हसीजा, डा. युवराज सिंह, डा. पाठक, डा. नमन गोयल, डा. सचिन मित्तल, ओमप्रकाश योगाचार्य, अध्यात्मिक गुरू मुनिराज जी, जिला भाजपा के महासचिव मूलचंद मित्तल, डा. आर.एन.सिंह, ओम प्रकाश रक्षवाल, जिला भाजपा के कोषाध्यक्ष राजन मुथरेजा, पूर्व पार्षद राजेश भाटिया, संजय शर्मा पीके, आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश भड़ाना, पूर्व विधायक आनंद कौशिक के पुत्र विनोद कौशिक, पूर्व मेयर के पुत्र भरत अरोड़ा, संदीप सेठी एडवोकेट, गौरव चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रेस कोडिनेटर मुकेश वशिष्ठ, गोल्ड़ी अरोड़ा, इनेलो की जिलाध्यक्ष जगजीत कौर पन्नू, व्यवसायी उमा शंकर गर्ग, अनुराग गर्ग, बीआर सिंगला, डा. राकेश कपूर, मुनेश शर्मा, उद्योगपति अरूण बजाज, जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन विनोद चौधरी, जिला परिषद के उपाध्यक्ष धर्म चौधरी, नीरज गुप्ता, राधे महाराज, आदेश यादव, अजयनाथ, राजेश खटाना, विकास वर्मा, राम जुनेजा, पंकज पूजन रामपाल, संदीप शर्मा पन्हेड़ा, मुकेश अग्रवाल, कुलदीप साहनी, आकाश गुप्ता, राजबीर नेताजी, राजेश अग्रवाल, पंकज सिंगला, डा. पुनीता हसीजा, पंकज गर्ग, डा. सुरेन्द्र दत्ता, उद्योगपति मनमोहन गुप्ता, एच.के.बत्रा, बी.आर.भाटिया, एच.एस. बांगा, रोहित रूंगटा, जे.पी. मल्होत्रा,  रमणीक प्रभाकर, विक्रम राठौर, नवीन चौधरी, संदीप सिंघल, एच.एस.मलिक, लक्ष्य डागर, अनिल रावल, दीपक यादव, आर.के.चिलाना, जिला लोक सम्पर्क अधिकारी राकेश गौतम, जिला पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह कौशिक सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Related posts

फरीदाबाद: फतेहपुर तगा के एक मकान के एक कमरे में एक 15 साल के लड़के की लाश कपडे में लिपटी मिली हैं, हत्या केस दर्ज।

Ajit Sinha

फरीदाबाद : कोठियों में सफाई करने वाली एक जवान उम्र की महिला से एक शख्स ने किया जबरन बलात्कार , आरोपी पकड़ से दूर।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: एनआईटी क्राइम ब्रांच ने आज शराब की पेटियों से भरी एक कंटेनर को पकड़ा, दो गिरफ्तार।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x