Athrav – Online News Portal
खेल गुडगाँव फरीदाबाद

मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिताओं को विद्यार्थियों की परीक्षा को मद्देनजर आगामी आदेशों तक किया स्थगित*: डीसी


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद /गुरुग्राम: हरियाणा सीएम कप की खेल प्रतियोगिताएं आगामी आदेशों तक स्थगित कर दी गई हैं। जल्दी ही इन खेलों का अगला शेड्यूल जारी किया जाएगा। जिला खेल अधिकारी रामनिवास ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आगामी आदेशों तक हरियाणा सीएम कप की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन स्थगित कर दिया गया है। यह प्रतियोगिता 28 फरवरी से शुरू की जानी थी। अभी इनकी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बंद नहीं की गई है। जो टीमें अपना पंजीकरण करवा चुकी है, उनको प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन खेल विभाग की वेबसाइट हरियाणा स्पोर्ट्स.जीओवी.इन सीएम कप-2024 पर जारी रहेगा। जिला खेल अधिकारी ने बताया कि विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षाओं के कारण सीएम कप प्रतियोगिता स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। इस बारे में सूचना आज खेल विभाग निदेशक व  विभागीय अधिकारियों की आयोजित वीडियो कांफ्रेंस में दी गई।

डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि निदेशक खेल विभाग हरियाणा, पंचकूला के द्वारा CM CUP/ मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन 28.02.2024 से ब्लाक, जिला, जोनल और राज्य स्तरीय/ Block, Districts, Zonal & State Level पर 6 खेलों नैशनल कबड्डी, वालीबाॅल, हैण्डबाॅल, खो-खो, फुटबाॅल तथा बास्केटबाॅल में लडके व लड़कियों के 14-23 आयु वर्ग में करवाया जाना था। पंरतु सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार विभाग द्वारा विद्यार्थियों की परीक्षा को मद्देनजर रखते हुए इस प्रतियोगिता को आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है। इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला खेल अधिकारी देवेन्द्र गुलिया ने बताया कि जिला फरीदाबाद में आयोजित करवाई जा रही ब्लाॅक स्तर तथा जिला स्तर की प्रतियोगिताओं को विभाग द्वारा जारी आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है। जैसे ही इस प्रतियोगिता की नई तिथि विभाग से प्राप्त होंगी। इसकी सूचना प्रतिभागियों को मीडिया और अन्य सुविधाओं के अनुसार दे दी जाएगी।

Related posts

पौधारोपण कर मनाया फादर डे: सभी मिलकर पौधे उगाएं, लगाएं और संभालें

Ajit Sinha

फरीदाबाद; एनआईटी नगर निगम ने आज दो अलग -अलग स्थानों पर अवैध रूप से बने निर्माणों पर चलाया बुलडोजर -ध्वस्त।  

Ajit Sinha

अर्थमूवर मशीन के ड्राइवर के दोनों पैरों में रस्सी बांधकर व लटकाकर डंडों से बेहरमी पीटने के सनसनीखेज मामले में 4 सुरक्षा गार्ड अरेस्ट।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x