अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़:हरियाणा पुलिस ने आगामी ईद-उल-जुहा (बकरीद) पर्व के दृष्टिगत राज्य भर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। यह पर्व 7, 8 और 9 जून को चांद दिखने पर मनाया जाएगा। पुलिस मुख्यालय ने सभी पुलिस आयुक्तों, जिलों के पुलिस अधीक्षकों और फील्ड इकाइयों को सतर्क रहने और साम्प्रदायिक सौहार्द कायम रखने के निर्देश दिए हैं। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने स्पष्ट किया है कि राज्य में शांति, कानून और व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता है और अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे हर हाल में सौहार्दपूर्ण वातावरण सुनिश्चित करें।
पुलिस महानिदेशक कार्यालय ने आदेश दिया है कि जिला स्तर पर शांति समितियों के साथ बैठकें की जाएँ और कानून-व्यवस्था की स्थिति पर अग्रिम निगरानी रखी जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि त्योहार के दौरान कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो। आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि असामाजिक तत्वों और उन व्यक्तियों की गतिविधियों पर विशेष नज़र रखी जाए, जिनकी प्रवृत्ति साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की हो सकती है। सभी संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान कर वहाँ विशेष सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित किए जाएँ।पुलिस बल को पर्याप्त संख्या में तैनात करने और धार्मिक स्थलों तथा संवेदनशील क्षेत्रों में नाके स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।राज्य भर की खुफिया इकाइयों को सक्रिय रहने और समय पर ठोस तथा कारगर सूचनाएं उपलब्ध कराने को कहा गया है, ताकि पुलिस बल समय रहते कार्रवाई कर सके। त्योहार के दौरान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी निगरानी बढ़ाई जाएगी। भड़काऊ सामग्री पोस्ट करने या कानून का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।फील्ड में तैनात वरिष्ठ अधिकारियों को पुलिस बल की तैनाती से पूर्व उनकी ठीक से ब्रीफिंग करने तथा मौके पर स्थिति की निगरानी सुनिश्चित करने को कहा गया है। अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करना है कि सभी निर्देशों का पूर्ण पालन हो। पुलिस मुख्यालय ने भारत सरकार द्वारा 05.12.2014 को जारी दिशा-निर्देशों (पत्र संख्या 25500-30/ओपीएस-1) का भी पालन करने को कहा है, जिनका उद्देश्य त्योहारों के दौरान साम्प्रदायिक सौहार्द को बनाए रखना है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments