Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद राजनीतिक हरियाणा

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: बीजेपी, जेजेपी व अन्य दलों को छोड़कर 2 दर्जन नेता कांग्रेस में हुए शामिल

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़ः पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एचपीएससी की परीक्षा से हरियाणा जीके खत्म करने, पटवारी व कानूनगो के धरने-प्रदर्शन और यूरिया बैग का वजन घटाने के मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी है। हुड्डा आज पार्टी में 2 दर्जन से ज्यादा नेताओं की ज्वाइनिंग के मौके पर बोल रहे थे। इस मौके पर उन्होंने एचपीएससी द्वारा सहायक पर्यावरण अभियंता भर्ती को लेकर जारी सिलेबस पर टिप्पणी की। हुड्डा ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी सरकार हरियाणवी युवाओं को नौकरियों से पूरी तरह वंचित करना चाहती है। इसीलिए जान बूझकर सरकारी भर्तियों के लिए ऐसे नियम बनाए जा रहे हैं, जिसका अन्य राज्य के युवाओं को लाभ हो सके। एचपीएससी द्वारा सिलेबस से हरियाणा जीके को पूरी तरह खत्म कर दिया गया है। एचएसएससी और एचपीएससी की भर्तियों लगातार गैर-हरियाणवियों को तरजीह देने के लिए यहीं नीति अपनाई जा रही है। एसडीओ, बीडीपीओ, लेक्चरर से लेकर सहायक पर्यावरण अभियंता तक हर भर्ती में हरियाणवियों के साथ इसी तरह की साजिश हो रही है।

अब एचपीएससी ने एसीएस परीक्षा के लिए भी उन अभ्यार्थियों को अप्लाई करने की छूट दे दी है जिनके पास हरियाणा डोमिसाइल नहीं है। बिना डोमिसाइल के ही वह खुद को हरियाणा का रेजिडेंस बता सकते हैं। इससे इससे पहले बीजेपी-जेजेपी ने हरियाणा डोमिसाइल के नियमों में फेरबदल करके 15 साल की शर्त को घटाकर 5 साल कर दिया था। सरकार द्वारा यह तमाम नीतियां इसलिए बनाई जा रही हैं कि हरियाणा की नौकरियों में हरियाणवी युवाओं का ही चयन ना हो पाए। जबकि तमाम राज्य अपनी नौकरियों में स्थानीय युवाओं को तरजीह देने के लिए नीतियां बनाते हैं। पटवार एवं कानूनगो संगठन द्वारा जारी धरना-प्रदर्शन को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार ने इनके साथ धोखा किया है। पिछली बार सरकार ने इनकी मांगे मानने का आश्वासन दिया था। लेकिन उसपर अमल नहीं किया। इसी वजह से पटवारी और कानूनगो 3 जनवरी से लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके चलते सरकारी कामकाज बाधित हो रहे हैं और जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए जरूरी है कि सरकार कर्मचारियों से किए अपने वादे को निभाए और इनकी मांगों को पूरा करे। हुड्डा ने बयान जारी कर कहा कि है ये सरकार कर्मचारी, जवान और किसान समेत हर वर्ग की दुश्मन बनी हुई है। किसानों के साथ एक बार फिर धोखा करते हुए यूरिया बैग के वजन को घटाकर 45 से 40 किलो कर दिया गया है। जबकि किसान को इसके लिए पहले जितनी कीमत ही चुकानी पड़ेगी। इससे पहले 50 किलो के बैग का वजन घटकर 45 किलो किया गया था। सरकार लगातार खाद, बीज, दवाई और पेट्रोल-डीजल के रेट बढ़ाकर किसानों की लागत में इजाफा कर रही है। इसके चलते खेती घाटे का सौदा बन गई है।भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मौजूदा सरकार से हर वर्ग पूरी तरह त्रस्त हो चुका है। यही वजह है कि जनता अब कांग्रेस की तरफ उम्मीद भरी निगाहों से देख रही है। हरियाणा में कांग्रेस का कुनबा लगातार मजबूत हो रहा है। इसी कड़ी में आज बीजेपी, जेजेपी व अन्य दलों को छोड़कर करीब 2 दर्जन नेता कांग्रेस में शामिल हुए। इस मौके पर हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान भी विशेष तौर पर मौजूद रहे। कांग्रेस ज्वाइन करने वालों में वेदपाल भनवाला (पूर्व अध्यक्ष, हलका जुलाना (JJP) पूर्व अध्यक्ष, पंचायती राज,जींद, पूर्व सरपंच, सिवाह), देवेंद्र आर्यनगर(पूर्व हजकां प्रत्याशी, हल्का बाढ़डा), बलजीत (जिला पार्षद), राजकुमार कनोडिया (LJP), सिलक राम पौली (पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष, जुलाना, JJP), सुमेर सिंह सबरवाला, उपाध्यक्ष SC सेल जींद (JJP), सुबेदार नरेश मेहरडा, पूर्व हलका अध्यक्ष, SC सेल, जुलाना (JJP) , राजेश दलाल, पूर्व हलका उपाध्यक्ष, जुलाना (JJP), सुबेदार आजाद बाल्मिकी, पूर्व महासचिव, जींद (JJP), गंगा दास (सचिव, विकास मंच जुलाना), रोहतास रामकली , पूर्व उपाध्यक्ष, किसान सेल, जींद (JJP), अनिल, पूर्व अध्यक्ष, स्पोर्टस सेल, जुलाना (JJP), कप्तान घीमाना, पूर्व सचिव, जींद (JJP), मनिंदर भनवाला, पूर्व उपाध्यक्ष, किसान सेल (JJP), रोहताश (सरपंच, नंदगढ़), महेश योगी जी महाराज, समुंद्र मलिक, पूर्व उपाध्यक्ष, जुलाना (JJP), परमेन्द्र (सदस्य ब्लॉक समिति वार्ड नंबर-21 , जुलाना) , पाला राम, प्रधान बाल्मिकी समाज बारहा (तपा), मोहरपाल तंवर (BJP), कशिश (JJP), जय (BJP), अमित (JJP), प्रिंस यादव(BJP), मोहित तंवर (BSP), मोहित जाट(BSP), लक्की (AAP), मनप्रीत (AAP), पवन जांगडा (BJP), मोहित जांगडा (INLD), सत्यव्रत (सरपंच), रामपाल (पूर्व सरपंच, रामगढ), नरेश कोच (पूर्व सरपंच, रधाना), रामकुमार, राजकुमार, शेरसिंह, नरेश, अजीत, नरेश, महताब, संजय, धन सिंह, नरेंद्र, अमित, प्रदीप, मनोज, गुलाब, अशोक, अत्तर सिंह, प्रदीप, रौनक, सुमन आदि शामिल रहे।

Related posts

फरीदाबाद: लक्की ड्रॉ के नाम पर 100 से अधिक लोगों को ठगने वाले बंटी -बबली सहित चार आरोपितों को पुलिस ने किया अरेस्ट

Ajit Sinha

फरीदाबाद : जे.सी. बोस विश्वविद्यालय में आयोजित फिल्म महोत्सव में 30 से अधिक फिल्मों का प्रदर्शन होगा

Ajit Sinha

ताजा कोरोना बुलेटिन: फरीदाबाद जिला में कल के मुकाबले कोरोना पॉजिटिव में कोई बढ़ौतरी नहीं, होम आइसोलेशन में जरूर हुई हैं इजाफा: डा. राम भगत

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x