अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: भारतीय जनता पार्टी द्वारा सभी विधासभाओं में आयोजित किए जा रहे पन्ना प्रमुख सम्मेलनों की कड़ी में बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में पन्ना प्रमुख सम्मेलन का आयोजन वैश्य धर्मशाला में किया गया। इस अवसर पर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कार्यक्रम की संयोजक बडख़ल विधायिका श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि आज शहर में ही नहीं गांव देहात में भी भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के द्वारा कराए गए विकास कार्यों की वजह से सभी मतदाताओं ने पहले ही मन बनाया हुआ है कि हमें भाजपा को वोट देना है,हमें नरेन्द्र मोदी को वोट देना है। इसलिए हमारा यह दायित्व है कि हम और अधिक मेहतन कर जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरें। श्रीमती त्रिखा ने कहा कि यह चुनाव मेरा नहीं बल्कि उन भाजपा कार्यकर्ताओं का है जो बूथों पर चौकीदार बनकर नरेन्द्र मोदी को पुन: प्रधानमंत्री बनाने के लिए अपने-अपने क्षेत्र में प्रयासरत हैं।
इस अवसर पर श्रीमती त्रिखा ने फरीदाबाद लोकसभा की बडख़ल विधानसभा के पन्ना प्रमुख सम्मेलन में उपस्थित रहने पर सभी प्रदेश व जिला पदाधिकारी एवं मण्डल अध्यक्षों और कर्मठ कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया एवं अपील की कि आगामी 12 मई चुनाव तिथि तक इसी कर्मठता से कार्य करते हुए हमारे भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर को भारी मतों से विजयी बनाएंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से लोकसभा प्रभारी गोविन्द भारद्वाज, लोकसभा संयोजक नीरा तोमर, लोकसभा विस्तारक राष्ट्र दहिया, बडख़ल विधानसभा विस्तारक ललित बंसल, मेयर सुमनबाला, पार्षद मनोज नासवा, दिनेश भाटिया, रीटा गोसाईं, आनन्द कांत भाटिया, मुकेश चौधरी, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष हरिन्दर भड़ाना, प्रवीण चौधरी, राधेश्याम भाटिया, कर्मबीर बैसला, नीलम गुलाटी, निर्मला देवी, राजवती, मोहन सिंह भाटिया, महेन्द्र नागपाल, किशनचंद, जगदीश बिरमानी, राजकुमार वोहरा, सुरेन्द्र शर्मा, संजय महेन्द्र, ओमप्रकाश ढींगडा, जगदीश भाटिया, ओमप्रकाश गौड, हरदयाल मदान, अशोक शर्मा, जगमोहन शर्मा, कपिल शर्मा, अमित मिगलानी, रमन जेटली, विशम्भर भाटिया, कौशल शर्मा, संजीव भड़ाना, ललित भड़ाना, नरेश सिंह व लोचन भाटिया आदि उपस्थित रहे।