अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली:कांग्रेस ने कहा कि युक्तियुक्तकरण यानी रेशनलाइजेशन प्रक्रिया के नाम पर छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार हजारों स्कूलों को बंद कर रही है, जिससे शिक्षकों और छात्रों का भविष्य खतरे में पड़ गया है। नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा भवन में पत्रकार वार्ता करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और भिलाई नगर से विधायक देवेंद्र यादव ने बताया कि भाजपा सरकार ने नई शिक्षा नीति के तहत युक्तियुक्तकरण यानी रेशनलाइजेशन की प्रक्रिया शुरू की है, जिसके अंतर्गत 10,643 स्कूलों को बंद किया जा रहा है और लगभग 45,000 शिक्षकों के पद समाप्त किए जा रहे हैं। भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र का हवाला देते हुए देवेंद्र यादव ने याद दिलाया कि ‘मोदी की गारंटी’ के नाम पर 35,000 शिक्षकों की भर्ती का वादा किया गया था। उन्होंने कहा कि सरकार में आने के बाद भाजपा ने बजट में 20,000 शिक्षकों की भर्ती की घोषणा की थी, लेकिन अब युक्तियुक्तकरण के नाम पर 45,000 पदों को समाप्त किया जा रहा है।
युक्तियुक्तकरण के दुष्प्रभावों को समझाते हुए यादव ने बताया कि प्राइमरी स्कूलों में प्रति 21 बच्चों पर एक शिक्षक की पुरानी व्यवस्था की जगह अब 30 बच्चों पर एक शिक्षक होगा। इसी प्रकार मिडिल स्कूलों में 26 छात्रों पर एक शिक्षक के अनुपात की जगह अब 35 छात्रों पर एक शिक्षक होगा। उन्होंने मध्याह्न भोजन और अन्य सरकारी कार्यों के कारण शिक्षकों पर पड़ने वाले अतिरिक्त बोझ का भी उल्लेख किया।यादव ने रेशनलाइजेशन को शिक्षा-विरोधी और रोजगार-विरोधी कदम बताते हुए कहा कि इससे न केवल शिक्षकों के पद खत्म होंगे, बल्कि रसोइयों, सफाईकर्मियों और महिला स्वयं सहायता समूहों की सदस्यों के सामने भी जीवनयापन का गंभीर संकट खड़ा हो जाएगा। उन्होंने चिंता व्यक्त की कि दूरदराज के क्षेत्रों, विशेष रूप से बस्तर, सरगुजा और जशपुर के आदिवासी अंचलों से बच्चे अब कई किलोमीटर दूर पढ़ने कैसे जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा बच्चों को अशिक्षित रखना है, ताकि वे उनकी विचारधारा को बिना सवाल किए स्वीकार कर सकें।देवेंद्र यादव ने राज्य की कानून व्यवस्था पर भी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा सरकार राज्य को शांति के टापू से अशांति के केंद्र में बदल रही है। उन्होंने बताया कि सुकमा से लेकर सरगुजा तक राज्य भर में गोलियां चल रही हैं, लोगों पर अत्याचार हो रहे हैं और भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करने वाले पत्रकारों की हत्याएं हो रही हैं। उन्होंने रायपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में मीडियाकर्मियों पर बंदूक ताने जाने और फिर सरकारी अस्पतालों में मीडिया के प्रवेश पर रोक लगाने जैसे तुगलकी आदेशों का भी जिक्र किया। यादव ने आगे कहा कि भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ को बर्बाद करने में लगी है। उन्होंने बस्तर की खनिज संपदा को निजी कंपनियों को बेचने की तैयारी, किसानों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार और खाद की कमी का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में इंस्पेक्टर राज कायम हो गया है, जहां जीएसटी अधिकारी इस हद तक वसूली में लगे हैं कि व्यापारी वर्ग पूरी तरह त्रस्त हो गया है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments