Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद राजनीतिक हरियाणा

लोक कल्याण के लिए नहीं जनता को कदम-कदम पर धोखा देने के लिए बनी है भाजपा सरकार: दीपेन्द्र हुड्डा

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
पृथला/पलवल:सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी सरकार से हमारी पहली मांग है कि चुनाव के समय जनता से किये वादों को पूरा करे। हरियाणा में मजबूत विपक्ष है और सरकार की कार्यशैली पर हमारी पैनी निगाह रहेगी। उन्होंने भाजपा की लगभग 6 महीने की सरकार को पूरी तरह से फेल बताते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि भाजपा ने लोक कल्याण के लिए नहीं, बल्कि जनता को कदम-कदम पर धोखा देने के लिए ही प्रदेश में सरकार बनाई है। विधानसभा चुनाव में बीजेपी को काम करने के आधार पर वोट नहीं मिले बल्कि बीजेपी ने साम-दाम-दंड-भेद के आधार पर जनादेश को मैनेज करके सरकार बनाई है। प्रदेश की जनता बीजेपी सरकार से दुखी है। लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में हरियाणा वासियों ने कांग्रेस पार्टी का भरपूर साथ व आशीर्वाद दिया। हरियाणा की जनता ने पूरे प्रदेश में कांग्रेस को भाजपा के बराबर मत प्रतिशत देकर मजबूत विपक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है, इसे हम अच्छे से निभायेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सकारात्मक मजबूत विपक्ष के रूप में भाजपा सरकार पर जनता से किये हर वादे को पूरा करने का दबाव बनाएगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हरियाणा में भले ही सत्ता हासिल की हो लेकिन जनभावना कांग्रेस के साथ है। सांसद हुड्डा रविवार को पृथला स्थित लोटस गार्डन में पृथला के कांग्रेस विधायक रघुवीर तेवतिया द्वारा आयोजित धन्यवाद समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने की। समारोह में मौजूद हजारों की संख्या में लोगोंं का सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने दोनों हाथ जोडकर आभार व धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि पृथला जनता ने 2 साल पूर्व ही होली मिलन समारोह में मेरे से पृथला में रघुवीर तेवतिया को विधायक बनाने का वायदा किया था उसके बाद यहां की जनता ने 21 हजार से अधिक वोटों से जिताकर अपना मेरे परिवार के प्रति जो अपनापन, प्यार, स्नेह व आर्शीवाद दर्शाया है वह उसका कर्ज तो नहीं उतार सकते लेकिन आपको विश्वास दिलाते हैं कि आपके विधायक रघुवीर तेवतिया के साथ हरियाणा के 36 विधायक और पांच सांसद भी खडे हैं आपके सम्मान व विकास की हर स्तर पर लडाई लडी जाएगी। इस मौके पर समस्त पृथला क्षेत्र की 36 बिरादरी व हर वर्ग के लोगों की तरफ से सांसद दीपेन्द्र हुड्डा व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान का पगडी बांधकर व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत और सम्मान भी किया गया।दीपेन्द्र हुड्डा ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विधायक रघुवीर तेवतिया सहित समस्त पृथला की जनता को बधाई देते हुए पृथला की धरती से फिर से हरियाणा में संघर्ष का बिगुल फूंकते हुए कहा कि हम सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाते हुए 2029 के लिए भाजपा के खिलाफ लोगों का जनमत प्राप्त करेंगे इसलिए अभी से संघर्ष के लिए जुटना होगा, जिस पर समारोह में जुटी हजारों की संख्या में अपार भीड ने दोनों हाथ उठाकर सांसद दीपेंद्र हुड्डा के हर संघर्ष में अगवा की भूमिका निर्वहण करके भी आश्वासन दिया।सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा पूरी तरह गरीब, दलित व पिछड़ा विरोधी है। भाजपा को अपनी इस गरीब, दलित, पिछड़ा व मध्यम वर्ग विरोधी मानसिकता को बदलना चाहिए और चुनाव के दौरान किए गए वादों को पूरा करना चाहिए। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि फरीदाबाद-पलवल ही नहीं पूरे हरियाणा की दुर्दशा के लिये बीजेपी सरकार जिम्मेदार है, उसने प्रदेश का भ_ा बैठा दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने चुनाव के समय लोगों से बहुत सी बातें कही, लेकिन अब धरातल पर उसके विपरीत कदम उठा रही है। जैसे एचकेआरएन के जरिये लगे कर्मियों को पक्का करने की बात थी लेकिन अब कर्मचारियों को निकालने की तैयारी हो रही है। इसी प्रकार बीपीएल कार्ड बनवाने की बात थी, लेकिन अब तेजी से बीपीएल कार्ड खत्म किए  जा रहे हैं। हरियाणा आज सबसे ज्यादा बेरोजगारी, नशाखोरी का शिकार है। बीजेपी राज में यह प्रदेश विकास की पटरी से उतर गया है। कर्ज के बोझ से अर्थव्यवस्था चौपट होने के कगार पर है। विकास नाम की चीज दिखाई नहीं देती। हरियाणा के गांवों से लेकर शहरों तक बदहाली का आलम है। हरियाणा प्रदेश जहां दूध-दही का खाना था उसे बीजेपी-जेजेपी सरकार ने शराब, चिट्टा, हीरोइन, स्मैक और सिंथेटिक नशे का अड्डा बना दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार से हमारी पहली मांग है कि चुनाव के समय जनता से किये वादों को पूरा करे। हरियाणा में मजबूत विपक्ष है और सरकार की कार्यशैली पर हमारी पैनी निगाह रहेगी।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने भाजपा को घपले व घोटालों की सरकार की संज्ञा देते हुए कहा कि नगर निगम में 200 करोड़ का घोटाला सहित अवैध खनन घोटाला, शराब घोटाला, रजिस्ट्री घोटाला, भर्ती घोटाला समेत कई दर्जन घोटाले इस सरकार ने अंजाम दे डाले। भाजपा पूरी तरह गरीब, दलित व पिछड़ा विरोधी है। भाजपा को अपनी इस गरीब, दलित, पिछड़ा व मध्यम वर्ग विरोधी मानसिकता को बदलना चाहिए और चुनाव के दौरान किए गए वादों को पूरा करना चाहिए।इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक पृथला के विधायक रघुवीर तेवतिया ने उपस्थित विशाल जनसमूह को दोनों हाथ जोडकर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भले ही वह विपक्ष में हैं लेकिन जनता के विश्वास पर आंच नहीं आने देंगे। पृथला क्षेत्र के विकास व मान-सम्मान के लिए हर स्तर पर आवाज उठाई जाएगी। उन्होंने उपस्थित जनता से दोनों हाथ उठवाकर 2029 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी की जीत का विश्वास दिलाया।  

Related posts

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पीएम मोदी और स्मृति ईरानी के बारे में क्या सुनिए इस वीडियो में  

Ajit Sinha

फरीदाबाद ब्रेकिंग: दसवीं के छात्र आत्महत्या के मामले में दिल्ली पब्लिक स्कूल व प्रताड़ित करने वाले छात्रों के खिलाफ केस दर्ज।

Ajit Sinha

फरीदाबाद : एनआईटी क्राइम ब्रांच ने अमूल कंपनी को करोड़ों का चुना लगाने वाले 9 लोगों को गिरफ्तार किए हैं,80 लाख बरामद।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x