Athrav – Online News Portal
अपराध गुडगाँव

प्लाटों को फर्जी मालिक बनकर व करोड़ों रुपयों की हेराफेरी करने बेचने वाले 1-1 लाख के ईनामी 3 बदमाशों को किया अरेस्ट।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम: अंसल कंपनी द्वारा अलॉट किए गए प्लाटों को फर्जी कागजात व फर्जी मालिक बना कर  बेचने, करोड़ों रुपयों की हेराफेरी करने  वाले 1 -1 लाख रूपए के ईनामी तीन आरोपितों को अरेस्ट किया हैं। इसमें एक महिला आरोपित भी शामिल हैं। इन आरोपितों ने फर्जी बैंक खातों में व इनके द्वारा रजिस्टर कराई गई फर्जी फर्म में  कुल 523 करोड़ रुपयों से अधिक की लेनदेन की गई हैं। इन आरोपितों को अपराध शाखा डीएलएफ, फेस -4 व सुशांत लोक थाने की संयुक्त टीम ने एक गुरुग्राम के एक गेस्ट हॉउस से अरेस्ट किया हैं। ये खुलासा एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान ने आज अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेन्स में किए हैं। 

एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गिरफ्तार किए गए आरोपितों के नाम कविता रानी उर्फ़ रिया सहगल पत्नी विनोद कुमार ,निवासी 14506, गली न. -2 ,टीबी रोड , लुधियाना , पंजाब , उम्र 33 साल , शिक्षा -10 वीं पास हैं, राहुल  निवासी मकान नंबर – 100 साहा कुली बस्ती जालंधर, पंजाब, उम्र 29, शिक्षा-12वीं पास व  रणवीर कुमार, निवासी शहीद उद्द्म सिंह नगर, कोथड़ा रोड़ नजदीक बसरा पैलेस, थाना शहर कपूरथला, पंजाब, उम्र-49, शिक्षा-10वीं पास हैं। उनका कहना हैं कि आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपित युवती कविता रानी उर्फ रिया ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर जालसाजी करने की नियत से गुरुग्राम मे C-1774 सुशांत लोक के पते पर फर्जी नाम रिया सहगल पत्नी अजय सहगल के नाम से पासपोर्ट बनवाया व फर्जी बैंक खाता खुलवाया हुआ है। यह फर्जी बैंक खाता फर्जी तरीके से प्लॉट बेचकर प्राप्त हुए रुपयों को ट्रान्सफर करने के लिए  खुलवाया हुआ है। इस फर्जी बैंक खाते में धोखाधङी करके फर्जी तरीके से 1 करोड़ 50 लाख रुपए ट्रान्सफर करके प्राप्त किए गए थे तथा वो रुपए अन्य खातों में विभिन्न माध्यमों से ट्रान्सफर किए गए। इसी प्रकार से उक्त आरोपी राहुल पुत्र दशरथ ने फर्जी बैंक खाता राहुल कुमार सोनी के नाम से खुलवाया हुआ है तथा आरोपी रणवीर कुमार पुत्र अविनाश उपरोक्त ने फर्जी पता 6, First Floor V/9 DLF फेस-3 गुरुग्राम में जसजीत नाम से फर्जी बैंक खाता खुलवाकर प्लॉट नंबर C-334 सुशांत लोक को करीब 2 करोड़ रुपए मे फर्जी तरीके से बेचा था। 

उनका कहना हैं कि आरोपियों से पुलिस पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ कि इस गिरोह का मास्टर माइन्ड/सरगना व मुख्य आरोपी संजय कथूरिया ने वर्ष-2018 के अंत मे जेल से बहार आने पर गुरुग्राम में अंसल कंपनी के प्लाटों की रैकी व उनका रिकॉर्ड देखना शुरू किया तथा अपने साथियों  संदीप उर्फ मोटा, अजय सहगल उर्फ मोटा उर्फ आलोक कुमार, राकेश कुमार उर्फ राम निवासी फगवाड़ा पंजाब के साथ मिलकर फर्जी तरीके से प्लाटों को बेचने की योजना बनाई जिस के लिए इनको बहुत से व्यक्तियों की जरूरत थी जो विभिन्न प्लाटों के फर्जी मालिक बना सके। राकेश कुमार उर्फ राम निवासी फगवाड़ा पंजाब के विभिन्न स्थानों से अलग-अलग व्यक्तियों को लेकर गुरुग्राम आता था। इनके द्वारा विभीन्न व्यक्तियों के नाम से फर्जी ID बनाई। फर्जी ID आधार कार्ड बनाने का काम कुनाल करता था जो पंजाब का रहने वाला है। ये मास्टरमाईन्डस अंसल के खाली प्लॉट सुशांत लोक-1 व पालम विहार मे देखते थे फर्जी व्यक्तियों के फर्जी बैंक खाते खुलवाए अंसल कंपनी से विभिन्न प्लॉटो के First Allotte के कागजात निकलवाते और इनके द्वारा पंजाब से लाए गए व्यक्तियों को प्लॉट के मालिक का Blood Relation में फर्जी बेटा बनाकर पहले प्लॉट की फर्जी ट्रान्सफर डीड तैयार करवाते। उसके पश्चात फर्जी ट्रान्सफर डीड के आधार पर फर्जी तरीके से विभिन्न व्यक्तियों को प्लॉट की फर्जी Sale Deed करा देते थे और फर्जी व्यक्तियों के फर्जी बैंक खातों में खरीददार से पैसा जमा कराते थे। फर्जी व्यक्तियों को प्रॉपर्टी के रेट के हिसाब से 50,000/-Rs से 1,50,000/-Rs देते थे। उनके बैंक के कागजात चेक, फर्जी ID आधार कार्ड आदि दस्तावेज़ स्वयं के पास रखते थे। बैंक के खातों के चेकों पर साईन कराकर पैसे को अन्य बैंक खातों में जमा करा लेते थे जो अन्य बैंक खाते भी फर्जी कंपनियों के नाम से खुलवाए जाते थे। उपरोक्त फर्जी व्यक्तियों को दुबई ले जाने की बात करते थे जिसके लिए फर्जी ID पर पासपोर्ट बनवाया जाता था जिसके लिए चंडीगढ़ मे पासपोर्ट बनवाने के लिए एक एजेंट कमल नाम का व्यक्ति है। इस प्रकार अंसल के करीब 10 से अधिक प्लाटों को फर्जी तरीके से बेचा है।

Related posts

सीएम मनोहर लाल ने लिया गंभीरता से विधायकों को धमकी मिलने का मामला, बुलाई पुलिस अधिकारियों की बैठक

Ajit Sinha

फर्जी कॉल सेंटर का पुलिस ने किया भंडाफोड़, 225 लोगों से 13 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप।   

Ajit Sinha

फरीदाबाद में डबल मर्डर: एक कलयुगी बेटे ने आज तड़के कैंची घोप कर अपने माता-पिता की बेहरहमी से हत्या कर दी, फरार।

Ajit Sinha
//aickeebsi.com/4/2220576
error: Content is protected !!