Athrav – Online News Portal
नोएडा स्वास्थ्य

मुंबई के बाद देश का दूसरा नि:शुल्क दवा बैंक है दवा बैंक में करीब 475 तरीके की दवाएं लोग दान दे चुके हैं।

अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट 
नोएडावासियों के लिए एक राहत भरी खबर है। आर्थिक रूप से कमजोर किसी भी जरूरतमंद को दवा के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। शहर में हर किसी को बिना परेशानी के नि:शुल्क में दवा मिले इसके लिए नोएडा लोकमंच ने एक पहल करते हुए शहर में पहला नि:शुल्क दवा बैंक स्थापित किया है जिसका उद्घाटन सांसद डा. महेश शर्मा और नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने किया। इस निशुल्क दवा बैंक की शुरुआत करने में नोएडा लोकमंच को नोएडा की सभी आरडब्लूए, फोनरवा, एओए, सामाजिक संगठनों, औद्योगिक संगठन एनईए और नोएडा एम्प्लॉईज़ एसोसिएशन के सहयोग से मिला है।

सेक्टर-12 सामुदायिक केंद्र में बृहस्पतिवार को दवा बैंक का उद्घाटन सांसद डॉ. महेश शर्मा और नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने किया। इस अवसर पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद डा. महेश शर्मा ने कहा कि नोएडा लोक मंच ने पिछले 23 वर्षों में अपने सामाजिक कार्यों से लोगों का भरोसा हासिल किया है। संस्था नोएडा की जनता की कसौटी पर खरी उतरी है।नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने कहा कि यह एक प्रयास है जिसमें जरूरतमंद लोगों को निशुल्क दवा उपलब्ध कराया जाएगा.  डॉक्टर की पर्ची के साथ कोई भी व्यक्ति यहां पर आ सकता है यहां पर लोकमंच के द्वारा फार्मासिस्ट और डॉक्टरों की टीम रखी गई है।  दवाओं को स्टाक करने के लिए सॉफ्टवेयर लगाया गया है।  दवा बैंक के लिए जब नोएडा लोक मंच ने जगह की मांग की तो प्राधिकरण बिना देरी के ऐसा स्थान उपलब्ध कराया, जहां कम समय में शुरू हो सके। पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के मोड़ में एक अच्छी पहल है। नोएडा लोक मंच के महासचिव महेश सक्सेना ने कहा कि यह नोएडा शहर का अनोखा दवा बैंक होगा, जिसमें अब तक 20 लाख लोग दवाइयां स्वेच्छा से दे चुके हैं। इस बैंक में वही दवाइयां ली जा रही है, जो लोगों के घरों में बची हुई हैं और जिनकी अभी एक्सपायरी भी नहीं हुई है। इस दवा बैंक में नोएडा शहर के विभिन्न स्थानों पर बनाए गए लगभग 40 केंद्रों से दवा का संकलन हो रहा है। इस प्रयास से दवा का सदुपयोग होगा और जरूरतमंद की जिंदगी में अहम बदलाव होगा। इसके वितरण के लिए नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ऋतु महेश्वरी की निगरानी में वितरण केंद्र सेक्टर 12 के सामुदायिक केंद्र में बनाया गया है। दवा बैंक सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक खुलेगा। शुक्रवार को साप्ताहिक अवकाश रहेगा। दवा बैंक में करीब 475 तरीके की दवाएं लोग दान दे चुके हैं। यह मुंबई के बाद देश का दूसरा निशुल्क दवा बैंक है। यहां लोग डॉक्टर की पर्ची पर निशुल्क दवा ले सकेंगे। इसके लिए बैंक पर तीन फार्मासिस्ट रखे गए हैं। साथ ही 12 डॉक्टरों की एक टीम गठित की गई है। जो कि समय-समय पर आकर दवाओं की जांच करेंगे। उन्होंने लोगों से घर में रखी दवा दान करने की अपील की।

Related posts

ऑनलाइन डिलीवरी करने वाले युवक से मोटरसाइकिल और मोबाइल लूटने वाले शातिर बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

Ajit Sinha

क्रिकेट खिलाड़ी शबा करीम और भुवनेश्वर कुमार समेत हजारों लोगों ने ‘चलता रहे मेरा दिल’ वॉकेथॉन में हिस्सा लिया

Ajit Sinha

फरीदाबाद कोरोना बुलेटिन: जिला में 2355 व्यक्ति कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए, जबकि 1912 नए मामले सामने आए

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
//jouptath.net/4/2220576
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x