Athrav – Online News Portal
अपराध गुडगाँव

शराब से भरे कैंटर में कुल 13,260 बोतल (605 पेटियां) शराब थी को क्राइम ब्रांच ने किया बरामद, दो लोग अरेस्ट

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम: क्राइम ब्रांच सेक्टर-17 की टीम ने गांव सिलोखरा इलाके से वीरवार शाम शराब से भरे कैंटर सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। कैंटर में कुल 13,260 बोतल (605 पेटियां) शराब थी। आरोपितों की पहचान झज्जर जिले के गांव परनाला निवासी राजीव एवं महेंद्रगढ़ जिले के गांव मढ़ाना निवासी लोकेश कुमार के रूप में की गई। वीरवार शाम क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि अवैध रूप से एक कैंटर से शराब कहीं ले जाई जा रही है। इसके बाद एक टीम गठित की गई।
टीम इलाके में पहुंची तो हाईवे की तरफ से सेक्टर-31 इलाके में एक कैंटर आते हुए दिखाई दिया । पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो चालक ने कैंटर साइड कर भागने का प्रयास किया। उसके साथ बैठा शख्स भी उतरकर भागने का प्रयास करने लगा लेकिन कुछ ही दूरी पर दोनों को दबोच लिया गया। इसके बाद चालक से कागजात दिखाने के लिए कहा। चालक एक भी कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। फिर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। सहायक पुलिस आयुक्त (क्राइम) प्रीतपाल सांगवान ने बताया कि आरोपित लेक फॉरेस्ट-एल-1 सेक्टर-18 से शराब लेकर आए थे और सेक्टर-40 स्थित जी-टॉउन नाम की शराब की दुकान में लेकर जा रहे थे।

Related posts

दिल्ली पुलिस की विशेष स्टाफ/पूर्वी जिला की टीम ने आज ऑनलाइन जुआ रैकेट का भंडाफोड़ किया-6 आरोपित पकड़े गए।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच -17 ने आज 5000 के ईनामी मोस्ट वांटेड एक बदमाश को गिरफ्तार किया हैं।

Ajit Sinha

इंजीनयर से गन पॉइंट ब्रेजा कार लूटी, कार में बैठी पीड़ित की पत्नी, बच्ची को दो सौ मीटर दूरी पर फेंककर बदमाश हुए फरार

Ajit Sinha
error: Content is protected !!