Athrav – Online News Portal
हरियाणा

हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर  कुल 1168 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत अजमाएंगें । 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़: हरियाणा में विधानसभा आम चुनाव-2019 के लिए सोमवार को उम्मीदवारों द्वारा नाम वापिस लेने लिए जाने के अंतिम दिन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों से कुल 1168 उम्मीदवार चुनावी मैदान में शेष रह गए हैं और सभी उम्मीदवारों को आज चुनाव चिह्न अलॉट किए जा चुके हैं। राज्य की विधानसभा सीटों के लिए 21 अक्तूबर, 2019 को मतदान होंगे।



हरियाणा के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. इन्द्र जीत ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जिला अंबाला में कुल 36, जिला झज्जर में कुल 58, जिला कैथल में कुल 57, जिला कुरुक्षेत्र में कुल 44, जिला  सिरसा में कुल 66, जिला हिसार में 118, जिला यमुनानगर में 46, जिला महेंद्रगढ़ में 45, जिला चरखी  दादरी में कुल 27, जिला रेवाड़ी में कुल 41, जिला जींद में कुल 63, जिला पंचकूला में कुल 24, जिला फतेहाबाद में कुल 50, जिला रोहतक में कुल 58, जिला पानीपत में कुल 40, जिला मेवात में कुल 35, जिला सोनीपत में कुल 72, जिला फरीदाबाद में 69, जिला भिवानी में 71, जिला करनाल में कुल 59, जिला गुडग़ांव में कुल 54, जिला पलवल में कुल 35 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गए हैं।

Related posts

आपदा की इस घड़ी में गरीबों के लिए मसीहा बनी खाकी,4 लाख 50 हजार जरूरत मंदों को प्रदान की भोजन की सुविधा

Ajit Sinha

डीसी नरेश नरवाल ने पांच सरपंचों को किया सस्पेंड, ड्यूटी मजिस्ट्रेट, पांच नंबरदारों व चौकीदारों को कारण बताओ नोटिस जारी

Ajit Sinha

प्रधानमंत्री मोदी ने देश की जटिल समस्याओं को अपने मजबूत इरादों से सुलझाया : कैलाश विजयवर्गीय

Ajit Sinha
error: Content is protected !!