अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम: पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मांग उठाई है कि चंडीगढ़ के मुद्दे पर प्रदेश सरकार को जल्द से जल्द विधानसभा का विशेष सत्र बुलाना चाहिए। क्योंकि चंडीगढ़ और एसवाईएल को लेकर स्पष्ट है कि भाजपा सरकार हरियाणा के हकों की रक्षा करने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है। यह सरकार न तो नई विधानसभा के लिए जमीन ले पा रही है और न ही एसवाईएल का पानी। सुप्रीम कोर्ट के स्पष्ट आदेश के बावजूद भाजपा हरियाणा को उसका हक का पानी नहीं दिला पाई है। चंडीगढ़ को लेकर भी भाजपा की नीति ढुलमुल है।
खुद केंद्र सरकार स्पष्ट नहीं कर पा रही कि दोनों राज्यों की साझा राजधानी रहेगी या पूरी तरह केंद्र शासित प्रदेश बन जाएगा। इन तमाम मुद्दों पर विधानसभा के भीतर चर्चा होनी चाहिए। साथ ही बास्केटबाल खिलाड़ियों की मौत पर भी सदन के भीतर सरकार से जवाब मांगा जाएगा। क्योंकि भाजपा सरकार ने हरियाणा के खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है। स्टेडियमों की जर्जर हालत की वजह से दो होनहार खिलाड़ियों की जान जा चुकी है। कांग्रेस सरकार के समय खेलों के लिए जो विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया था, उसका रख-रखाव तक भाजपा सरकार ने नहीं किया। हुड्डा यहां पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि दिल्ली में होने वाली कांग्रेस की रैली को लेकर तैयारियां जोरो है। पार्टी के तमाम बड़े नेता रैली में पहुंचेंगे और वोट चोरी के मुद्दे पर अपनी बात जनता के सामने रखेंगे। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बीजेपी ने वोटो की गणना में धांधली करके सरकार बनाई है। राहुल गांधी ने इस बात के बाकायदा सबूत पेश किए हैं।

इस बात का गवाह पूरा हरियाणा है कि कैसे वोटिंग के बाद हर दिन वोट की प्रतिशत बढ़ती रही। हुड्डा ने कहा कि 5 अक्टूबर 2024 को वोटिंग के बाद चुनाव आयोग ने बताया था कि हरियाणा में कुल 61.19 प्रतिशत मतदान हुआ है। 6 तारीख को इसे बढ़ाकर 65.65 प्रतिशत कर दिया गया और 7 तारीख को फिर से इसमें बदलाव करके वोटिंग प्रतिशत को 65.9% बताया गया। क्या चुनाव आयोग इस बात का जवाब देगा कि लगातार तीन दिनों तक अपने आप वोट कैसे बढ़ रही थीं? बीजेपी नेताओं द्वारा लगातार आ रहे जाति आधारित बयानों पर हुड्डा ने कहा कि जिस सरकार के पास गिनवाने के लिए कोई उपलब्धि और दिखाने के लिए कोई काम ना हो, वो जात-पात की राजनीति का सहारा लेती है। लेकिन कांग्रेस अपनी विचारधारा पर अडिग है, हम 36 बिरादरी के भाईचारे को साथ लेकर चलेंगे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

