अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़: एंटी करप्शन ब्यूरो, करनाल टीम ने सोमवार को मुकदमा के आरोपित सुनील कुमार निवासी मकान न. 65/1, इन्द्रा कॉलोनी, जिला रोहतक, इन्द्र सिंह निवासी घोगडिया जिला जीन्द, सुमित खुराना निवासी मकान नं. 468, सेक्टर-11, पानीपत व जयप्रकाश निवासी गांव मिर्चपुर थाना नारनौल, जिला हिसार (सभी प्राइवेट व्यक्ति) को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपितों को आज न्यायालय,पानीपत के सम्मुख पेश किया गया। मामला यह था कि आरोपितों सुनील कुमार , इन्द्र सिंह, सुमित खुराना व जयप्रकाश ने तहसील पानीपत के अधिकारियों/कर्मचारियों से मिलीभगत करके जिला पानीपत के प्लाट न. 1508 सैक्टर-25 पार्ट पानीपत जो इन्द्र शर्मा के नाम अलॉट हुआ था व प्लाट न. 2290 सेक्टर 13/17 पानीपत जो सुनील कुमार के नाम अलॉट हुआ था,
इन दोनो प्लाटो को फर्जी जी.पी.ए. न. 18073 दिनांक 22.11.2004 तहसील रावेर जिला जलगाँव (महाराष्ट्र) व जी.पी.ए. न. 1242 दिनांक 09.08.2007 तहसील करनैलगंज जिला गोंडा (उत्तर प्रदेश) को आधार बनाकर प्लाट न. 1505 उपरोक्त की रजिस्ट्री सुमित खुराना के नाम व प्लाट न. 2290 उपरोक्त की रजिस्ट्री पटेल सिंह (जिसकी मृत्यु हो चुकी है) के नाम करवाई गई। इस सम्बन्ध में एसीबी करनाल ने जांच उपरान्त मुकदमा न. 2 दिनांक 09.01.2020 धारा 467, 468, 471, 420, 120-बी भा.द.स., 13(1)डी पी.सी. एक्ट व 7ए/10 HDRUA अधिनियम थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, करनाल में दर्ज किया गया था। इस प्रकरण में सरकारी कर्मचारी/अधिकारी व अन्य प्राइवेट व्यक्तियों की संलिप्तता बारे मुकदमा का अनुसंधान अभी जारी है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments