Athrav – Online News Portal
नोएडा

नॉएडा: टोल प्लाजा एनएचआई 91 पर बीकेयू के कार्यकर्ताओं का कब्जा,नारेबाज़ी, फ्री चल रहा है टोल प्लाजा-देखें वीडियो 

अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट 
नॉएडा: कृषि कानूनों को लेकर सरकार के प्रस्ताव को ठुकराकर किसानों ने आंदोलन को तेज कर दिया है। शनिवार को सभी टोल फ्री करने के आह्वान का असर गौतम बुध्द नगर जिले में देखने को मिला। गौतम बुध नगर के सभी टोल प्लाजा पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया था, लेकिन उसके बावजूद भी लोहाली गांव के पास स्थित एनएचआई 91 के टोल प्लाजा पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने कब्जा करते हुए,टोल प्लाजा को फ्री कर दिया।  हालांकि इस दौरान पुलिस के आला अधिकारी किसानों को समझाते हुए नजर आए मगर किसान अपनी बातों पर अड़े रहे।

दादरी के एनएच-91 स्थित पर लोहाली गांव के पास स्थित टोल प्लाजा को फ्री करवाने के बाद प्रदर्शन कर रहे भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता है । कई बार केंद्र सरकार और किसानों के संगठनों के बीच वार्ता हुई लेकिन वार्ता विफल होने के बाद अब किसानों ने इस आंदोलन को और ज्यादा तेज कर दिया है जिसके चलते सभी टोल प्लाजा ओं को किसानों के द्वारा फ्री किए जाने की घोषणा के बाद आज भारी पुलिस बल को सभी टोल प्लाजा पर तैनात किया गया किसान अपनी मागो को मनवाने की खातिर टोल प्लाजा पर पहुंचकर एनएचआई के टोल प्लाजा को फ्री कर दिया हालांकि इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसानों को रोकने और समझाने की कोशिश की मगर किसान नहीं माने और अपनी बातों पर अड़े रहे। 

किसानों का साफ तौर पर कहना है कि किसान विरोधी कानून को किसी भी तौर पर लागू नहीं होने दिया जाएगा जिसके चलते किसान आक्रोशित हैं और अपनी बात मनवाने के लिए अलग अलग तरीके से अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं फिलहाल भारी पुलिस बल टोल प्लाजा पर तैनात कर दी गई है ताकि किसी तरीके का कोई असामाजिक तत्व किसी वारदात को अंजाम न दे दे वहीं दूसरी तरफ टोल प्लाजा पर बगैर टोल टैक्स दिए वाहन जाते हुए नजर आए।

Related posts

आगरा में यमुना नदी तक सर्च अभियान के बाद, कारोबारी के बेटे का शव 13 दिनों के बाद बरामद

Ajit Sinha

मिट्टी में दबी मिली लड़की की लाश, हत्या की आशंका,पुलिस कर रही हैं आसपास के लोगों से पहचान की कोशिश 

Ajit Sinha

सीआईएसएफ कांस्टेबल भर्ती की फिजिकल टेस्ट में फर्जीवाड़ा कर टेस्ट देने का प्रयास कर रहे युवक पुलिस ने दबोचा

Ajit Sinha
error: Content is protected !!