Athrav – Online News Portal
अपराध दिल्ली नई दिल्ली

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और हथियार सप्लायर के बीच हुई गोलाबारी, सप्लायर के पैर में लगी गोली, 11 पिस्टल व 24 जिंदा कारतूस बरामद।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आज हथियार सप्लायर विकास उर्फ़ बाहुबली और पुलिस के बीच हुई गोलाबारी में, पुलिस की गोली विकास उर्फ़ बाहुबली के पैर में लगी। घायल अवस्था में  उसे नजदीक के हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां उसका उपचार कराया गया। इस बीच पुलिस ने उसके कब्जे से 11 पिस्टल व 22 जिंदा कारतूस और दो खाली खोल बरामद किए हैं। ये गैंगेस्टरों को हथियार सप्लाई करता था।  

डीसीपी,स्पेशल सेल संजीव कुमार यादव बताते हैं कि पिछले दिनों दिल्ली के विभिन्न इलाकों में रंगदारी, अवैध वसूली की घटनाएं बढ़ी हैं जिसके नियंत्रण के लिए पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ भी  हुई हैं। कई बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया हैं ,हाल ही में एक कौशल गैंग के शार्प शूटर कपिल उर्फ़ रवि को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। उनका कहना हैं कि इन केसों के गहराई में घुस कर जांच की गई तो आख़िरकार दिल्ली के इन गैंगेस्टरों को हथियार कौन सप्लाई करता हैं। इस गहराई में घुसने के बाद पता चला की विकास उर्फ़ बाहुबली निवासी गांव- सदरपुर, गाजियाबाद , उत्तरप्रदेश , उम्र- 24 साल हैं जो गैंगेस्टरों को हथियार सप्लाई करता हैं और आज सुरखपुर रोड , नजफगढ़ , दिल्ली पर हथियारों के साथ  आने वाला हैं। इसके बाद हथियार के सप्लायर को  पकड़ने के लिए एक विशेष टीम गठित की, उस टीम को उस स्थान पर हथियार सप्लायर विकास उर्फ़ बाहुबली को पकड़ने के लिए भेज दिया।

उस स्थान पर उनकी टीम ने अपना जाल बिछाया .इसके थोड़ी देर के बाद एक बाइक पर वह आता हुआ दिखाई दिया। जैसे ही उनकी टीम ने उसे रुकने का इशारा किया तो उसने पुलिस पार्टी पर गोली चला दी। इसके बाद पुलिस ने अपने बचाव में जवाबी फायरिंग की जिसमें एक गोली उसके दाहिने पैर में जा लगी और जमीन पर गिर पड़ा और पुलिस ने उसे दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 11 पिस्टल व 22 जिन्दा कारतूस व दो खाली खोल बरामद किया  हैं।    

Related posts

फरीदाबाद: दोस्त की चाकुओं से गोदकर हत्या करने वाले दो आरोपितों को क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने किया गिरफ्तार।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: राजकुमार उर्फ बिट्टू बजरंगी की सुरक्षा में तैनात एसपीओ प्रमोद कुमार को किया बर्खास्त।

Ajit Sinha

दिल्ली विधान सभा की याचिका समिति की जांच में हुआ खुलासा।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!