Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली मनोरंजन वीडियो स्वास्थ्य

बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर की बखूबी से कई बड़े चेहरे पड़े मुश्किल में, कई केस दर्ज, उसके गाए गीत सुनिए इस वीडियो में जानिए कितनी बड़ी हैं सिंगर।

लखनऊ: बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के खिलाफ एफआईआर से बड़ा खुलासा हुआ है. एफआईआर के मुताबिक, 14 मार्च को एयरपोर्ट पर ही पता चल गया था कि कनिका कपूर कोरोना संक्रमित हैं. पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने बताया है कि 11 मार्च को ही कनिका कपूर लखनऊ आ गई थीं. लंदन से लौटी कनिका कपूर कोरोना पॉजिटिव पाई गईं हैं. लंदन से लौटने के बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई जगह पार्टियां की थी. कनिका कपूर पर लखनऊ के गोमती नगर, हजरतगंज और सरोजनी नगर में एफआईआर दर्ज की गई है.

लखनऊ में 11 से 17 मार्च तक तीन पार्टियों में शामिल हुई कनिका कपूर कोरोना पाजिटिव निकली हैं, इनमें से एक पार्टी में यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह भी शामिल हुए थे. 15 मार्च की पार्टी में बीजेपी सांसद दुष्यंत सिंह दुष्यंत सिंह अपनी मां और राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी शामिल हुए थे. कनिका इस दौरान लखनऊ के होटल ताज में भी रुकी थी.

जिसे अगले आदेश तक बंद कर दिया है.बताया जा रहा है कि सिंगर कनिका कपूर 12 और 13 मार्च को कानपुर में रुकी. कानपुर में वो एक पार्टी में शामिल हुई. इसके अलावा अपने मामा विपुल टंडन के कल्पना अपार्टमेंट में गृह प्रवेश में शामिल हुई थी. इस खुलासे के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कल्पना टावर को सेनेटाइज किया है. कनिका कपूर के रिश्तेदारों की जांच हो रही है.

कनिका कपूर जब लंदन से भारत लौटी उस वक्त ब्रिटेन में कोरोना के 278 मामले आ चुके थे. बावजूद इसके कनिक कपूर ने खुद की जांच करवाने की बजाए पार्टी की. कनिका कपूर की पार्टी में कौन-कौन लोग शामिल हुए? कहां-कहां पार्टी हुई? कितने लोग इसके संपर्क में आए? इसे लेकर यूपी के प्रमुख सचिव गृह ने जांच के आदेश दिए हैं.

Related posts

दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा को लिया हिरासत में, जंतर -मंतर पर पहलवान बेटियों से मिलने पहुंचे थे -देखें

Ajit Sinha

It not easy learn to control horse

Ajit Sinha

नई दिल्ली: सिंधु और बहादुरगढ़ बॉर्डर पर पुलिस और किसानों के बीच संघर्ष, कई राउंड आंसू गैस के गोले पुलिस ने छोड़े-देखें वीडियो

Ajit Sinha
error: Content is protected !!