Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली राष्ट्रीय

लोगों से ट्वीट कर हैशटैग दिल्ली रिलीफ के जरिए पीडित का पता व मोबाइल नंबर साझा करने की सीएम अरविंद  ने अपील की  

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
नई दिल्ली: दिल्ली हिंसा से पीड़ित परिवारों के राहत, पुनर्वास व तत्काल मदद के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से ऐसे पीड़ित परिवारों की जानकारी हैशटैग दिल्ली रिलीफ (#Delhirelief) के साथ ट्विटर पर शेयर करने की अपील की है। जिसमें पीडित का पता व मोबाइल नंबर साझा करने की अपील की गई है। जिससे हिंसा पीड़ित को तत्काल मदद पहुंच सके। सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर यह अपील की है।

सोमवार सुबह ट्वीट के जरिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हिंसा से पीड़ित लोगों को मदद मिल सके, यह सुनिश्चत करने के लिए हम 24 घंटे प्रयास कर रहे हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर आप हिंसा से पीड़ित किसी व्यक्ति को जानते हैं, जिसे मदद की आवश्यकता है, तो आप हैशटैग दिल्ली रिलीफ पर हमें उसकी जानकारी दे सकते हैं। मुख्यमंत्री ने लोगों से जरूरतमंदों का सही पता और मोबाइल नंबर समेत अन्य जानकारियां सांझा करने की अपील की है, जिससे उस व्यक्ति तक पहुंचा जा सके। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आश्वस्त किया है कि ऐसे लोगों को तत्काल मदद दी जाएगी।



गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हिंसा से पीड़ित परिवारों को राहत व पुनर्वास कार्य तेज करने का निर्देश प्रशासन को दे रखा है। वह लगा तार 24 घंटे इसपर नजर भी रख रहे हैं। जिससे पीड़ितों को मदद मिलने में कोई परेशानी न हो। जिनके घर जल गए हैं, उन्हें जीवन यापन के लिए सरकार की तरफ से तत्काल 25 हजार रूपये की सहायता राशि दी जा रही है। वहीं, हिंसा में जिन लोगों की जान चली गई है, घर, दुकानें व वाहन आदि जला दिए गए हैं, संबंधित विभाग के अधिकारी उनके नुकसान का आंकलन करने में जुटे हैं। यह कार्य लगभग पूरा होने वाला है और जल्द ही पीड़ित लोगों को घोषित मुआवजे का लाभ दिया जाएगा। साथ ही हिंसा पीड़ितों के रहने के लिए रिलीफ कैंप बनाए गए हैं। सरकार की तरफ से लोगों को लगातार खाना पहुंचाया जा रहा है। हिंसा के बाद अपना घर छोड़कर जा चुके लोगों से भी लौटनी की सीएम अपील कर चुके हैं।

Related posts

PM Narendra Modi faces biggest election test since 2014 landslide

Ajit Sinha

तलवार ग्रुप के तीन उभरते अपराधी गिरफ्तार, तीन लोगों को चाकू मार कर और गोली चलाते हुए भागे थे।

Ajit Sinha

पिता ने अपने पांच साल के बच्चे की इस लिए पीट -पीट कर हत्या कर दी, कि वह पढाई करने के बजाए मोबाइल फोन देख रहा था -अरेस्ट।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!