Athrav – Online News Portal
अंतर्राष्टीय

बाथरूम में हुई ऐसी ‘गैस लीक’, 2 बहनों की चली गई जान, जांच के आदेश

17 और 24 साल की दो बहनों की मौत कथित तौर से बाथरूम में खतरनाक गैस लीक की वजह से हो गई. ये मामला पाकिस्तान के पंजाब के दौलत नगर का है. दोनों बहनें ब्रितानी नागरिक हैं और अपने दादा की पुण्यतिथि पर पाकिस्तान आई थीं. ऐसा कहा जा रहा है कि बाथरूम में गीजर से गैस लीक होने से मारिया (24) और नादिया रहमान (17) की मौत हुई. दोनों घर के फर्श पर गिरी मिली थीं. 12 जनवरी को हुई मौत की खबर इंटरनेशनल मीडिया में अब सामने आई हैं. पाकिस्तानी अधिकारियों ने कहा है कि वे मामले की जांच कर रहे हैं.पोस्टमार्टम रिपोर्ट से जुड़ी जानकारी भी अभी सामने नहीं आई हैं.



वहीं,पाकिस्तानी मीडिया का कहना है कि पैरेंट्स ने बेटियों की मौत को दुर्घटना मान लिया है और कानूनी कार्रवाई पर विचार नहीं कर रहे हैं. पाकिस्तान में मौजूद लड़कियों के रिश्तेदार कई दिन बाद भी घटना को लेकर बात करने से पीछे हटते दिखे. इसके बाद कई तरह की अफवाहें सोशल मीडिया पर आने लगीं. द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ लोगों का मानना है कि मारिया और नादिया की ऑनर किलिंग हुई है. लेकिन बहनों की सौतेली मां ने ऐसे आरोपों को खारिज किया और कहा कि उन्हें पता है कि बहनों की मौत गैस लीक से हुई है.वहीं, ब्रिटेन के शेफिल्ड में रहने वाले एक पड़ोसी ने कहा कि उन्हें बताया गया है कि मारिया और नादिया की मौत हो गई. लेकिन ये साफ नहीं है कि उनकी मौत कैसे हुई.

Related posts

बेटी की शादी कराने के बाद सास को हुआ दामाद से प्यार, एक साल बाद ही दिया बच्चे को जन्म

Ajit Sinha

फरीदाबाद:उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया 36वें सूरज कुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला का शानदार शुभारंभ।

Ajit Sinha

नहीं आई उबर कैब तो महिला के गैंगस्टर बेटे ने की चार ड्राइवरों की हत्या

Ajit Sinha
error: Content is protected !!