Athrav – Online News Portal
हरियाणा

हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से दो आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से दो आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के निदेशक एवं विशेष सचिव साकेत कुमार को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा हरियाणा नागरिक उड्डयन विभाग के सलाहकार और विशेष सचिव का कार्यभार सौंपा गया है। हरियाणा राज्यपाल की सचिव श्रीमती जी. अनुपमा को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा हरियाणा व्यापार मेला प्राधिकरण, नई दिल्ली के मुख्य प्रशासक का कार्यभार सौंपा गया है।        



इसके अलावा, हरियाणा सरकार ने वर्ष-2016 बैच के दो आईएएस अधिकारियों को 1 जनवरी, 2020 से सीनियर टाइम स्केल देकर पदोन्नत किया है। जिन आईएएस अधिकारियों को पदोन्नत किया है, उनमें राहुल नरवाल और  अभिषेक मीना शामिल हैं। इसके साथ ही, हरियाणा सरकार ने वर्ष-2007 बैच के चार आईएएस अधिकारियों को 1 जनवरी, 2020 से सिलेक्शन ग्रेड प्रदान किया है, जिनमें अतुल कुमार, डी.के. बेहरा, के. मकरंद पांडुरंग और रवि प्रकाश गुप्ता शामिल हैं।

Related posts

पलवल: लघु सचिवालय हथीन में कैंटीन व साईकल स्टैंड के ठेके की खुली बोली 25 मार्च 2021 को

Ajit Sinha

मृतक परिवार के इकलौते पुत्र को डराने, धमकाने के मामले में आरोपितों व लापरवाही बरतने पर एसएचओ के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई:राजेश नागर

Ajit Sinha

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: अधिकारियों को फाइलों पर हस्ताक्षर के नीचे अपना पूरा नाम लिखने के दिए सख्त निर्देश

Ajit Sinha
error: Content is protected !!