Athrav – Online News Portal
हरियाणा

सीएम मनोहर लाल ने पलवल इंडोर स्टेडियम खोलने के लिए 20 कनाल 3.64 मरले भूमि की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य सरकार की हर जिले में बहु-उद्देशीय इन्डोर खेल सभागार खोलने की योजना के तहत पलवल में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के नाम से सभागर खोलने के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पलवल की 20 कनाल 3.64 मरले भूमि खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग को हस्तांतरित करने की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की। एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री, जिनके पास वित्त विभाग का प्रभार भी है, ने इस खेल सभागार के निर्माण के लिए वित्त विभाग की भी स्वीकृति प्रदान की है।
उल्लेेखनीय है कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पलवल के विद्यार्थी बहु-उद्देशीय इन्डोर खेल सभागार को खेल एवं अन्य गतिविधियों के लिए इसका उपयोग कर सकेंगे।प्रवक्ता ने बताया कि पलवल शहर में जिस मैदान पर इस बहु-उद्देशीय इन्डोर खेल सभागार का निर्माण मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप किया जाना था वहां का उपयोग स्वंतत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस, दशहरा उत्सव व अन्य  सार्वजनिक बैठकों के आयोजन के लिए किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके लिए वैकल्पिक स्थान का चयन करने के लिए जिला उपायुक्त ने एक टीम का गठन किया गया था जिसमें, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला खेल अधिकारी तथा लोक निर्माण विभाग के अधीक्षक अभियंता को शामिल किया गया था।



इस टीम के सुझाव पर यह निर्णय लिया गया कि राजस्व रिकॉर्ड के अनुसार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक  विद्यालय, पलवल की कुल 203 कनाल 5 मरले भूमि में से 20 कनाल 3.64 मरले भूमि विभाग को नि:शुल्क हस्तांतरित की जाए। मुख्यमंत्री मनोहर लाल का मुख्य फोकस युवाओं को नशे से दूर रखना और उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ खेल जैसी गतिविधियों में जोडऩा है ताकि उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके। हर जिले में बहु-उद्देशीय इन्डोर खेल सभागार का निर्माण करवाने की सोच भी मुख्यमंत्री की है। पलवल जिला हरियाणा का एक नया जिला है और इस सभागार के निर्माण से पलवल में युवाओं को बहु-उद्देशीय इन्डोर खेल सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।

Related posts

कांग्रेस ने शहीद भगत सिंह के गांव को पाकिस्तान में मिलाने का पाप किया : धनखड़

Ajit Sinha

फरीदाबाद निवासी महिला से साढ़े 5 लाख की ठगी करने वाले एटीएम ठगों को स्टेट क्राइम ब्रांच ने किया अरेस्ट।

Ajit Sinha

पंजाब से तस्करी कर गुजरात ले जा रही 490 पेटी अवैध शराब हरियाणा में जब्त।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!