Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली

उत्तर जिला पुलिस प्रशासन ने स्वंतत्रता दिवस के मद्देनजर अपराध रोकने व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लोगों के साथ बैठक की।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली :दिल्ली पुलिस प्रशासन ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर सभी सुरक्षा एजेंसियों,आरडब्लूए, एमडब्लूएएस व सिविल डिफैंस के साथ बैठक की जिसमें कई एसीपी व एसएचओ सहित तक़रीबन 450 पुलिस कर्मी उपस्थित थे। इस बैठक में स्वतंत्रता दिवस व गणत्रंत समारोह को शांति पूर्वक कैसे मनाया जाए और अपराध रोकने की दिशा में किस तरह के प्रयास किए जाए इस बात का जिक्र किया गया।



डीसीपी नूपुर प्रसाद का कहना हैं कि जिले में स्वंतत्रता दिवस के पावन अवसर पर पुलिस प्रशासन ने सभी आरडब्लूए, एमडब्लूएएस व सिविल डिफेंस के साथ बैठक की जिस में अपराध के रोकथाम करने व सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के बारे में जिक्र किया गया। उनका कहना हैं कि उनकी थाने की पुलिस समय समय नौकरों, किरायदारों की सत्यापन करती रहती हैं। वावजूद इसके आपके इलाके में कोई नया आदमी दिखाई देता हैं या किराएदार नजर आता हैं उसकी सूचना स्थानीय पुलिस को अवश्य दें।
उनका कहना हैं कि जिस तरह से दशहरा ,होली ,दीपावली, ईद व अन्य त्यौहार मानते हैं वैसे ही स्वतंत्रता दिवस व गणत्रंत दिवस समारोह मनाया जाता हैं. यह समारोह शांति पूर्वक हो. इसमें आमजनों का सहयोग बहुत जरुरी हैं। उनका कहना हैं कि अपने -अपने क्षेत्र में कोई अंजान चेहरों और उसके हरकतों पर अवश्य नजर रखे।

Related posts

दिल्ली के पीएस नेब सराय इलाके में बेटे ने आज तड़के तोहरे हत्या कांड को दिया था अंजाम, पिता , मां व बहन की थी हत्या -वीडियो सुने।

Ajit Sinha

मां ने पैसों की खातिर कर दी नाबालिग बेटी की तीसरी शादी, 80 हजार में किया था सौदा

Ajit Sinha

मध्य प्रदेश में 230 और छत्तीसगढ़ में 70 विधानसभा चुनावों के लिए आज प्रात 7 बजे शुरू हो गई हैं, और वोटिंग जारी हैं।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!