Athrav – Online News Portal
खेल फरीदाबाद

फरीदाबाद: पंचकूला में कानूनी साक्षरता प्रतियोगिता में डी.ए.वी. शताब्दी काॅलेज ने मारी बाजी

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: पंचकूला में कानूनी साक्षरता प्रतियोगिता में डी.ए.वी. शताब्दी काॅलेज, फरीदाबाद ने स्किट प्रतियोगिता में संपूर्ण हरियाणा के प्रतिभागियों को हरा कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इतना ही नहीं एक और प्रतिस्र्पाधा डाक्यूमेंट्री फिल्म प्रतियोगिता में भी डी.ए.वी. ने द्वितीय स्थान प्राप्त करके अपना दबदबा बनाया। डी.ए.वी. की स्किट टीम जिसमें साक्षी, प्रिंसी, सौरव, मुस्कान, युगल तथा अक्षय कुल छह प्रतिभागी थे उन्होंने महिलाओं के उत्पीड़न पर एक बेहद सशक्त एवं मार्मिक मंचन करके दर्शक दीर्घा को मोहित कर दिया तथा दर्शको से जिसमें की कई गणमाण्य लोग मौजूद थे वाहवाही बटोरी।

डाॅक्यूमेंट्री प्रतियोगिता में डी.ए.वी. के कार्तिक भटनागर जो कि बी.ए. जर्नलिज्म के छात्र हैं उन्होंने महिलाओं के उत्पीड़न विषय पर बेहतरीन डाॅक्यूमेंट्री बना कर हरियाणा राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया। काॅलेज के प्राचार्य डाॅ.सतीश आहूजा ने डीन इमा प्रो. मुकेश बंसल, तथा डाॅ.सुनीति आहूजा तथा सारी टीम को बधाई देते हुए इसे एक विशेष उपलब्धि बताया। तथा लीगल लीटरेसी सेल के सह-इंचार्ज डाॅ. निरज सिंह जिन्होने इस टीम की अगुवाई की उन्हें छात्र-छात्राओं के मार्गदर्शन एवं सफल प्रदर्शन के लिए अपनी शुभकामना दी।

Related posts

प्रॉपर्टी डीलर संदीप की बदमाश ने डंडे से पीट- पीट कर की हत्या, आरोपी धीरेंद्र को डीएलएफ  क्राइम ने किया गिरफ्तार।  

Ajit Sinha

फरीदाबाद शहर में आधुनिक उपकरणों से लैस 52 इनोवा गाड़ी की गई तैनात ,प्रत्येक थाना क्षेत्र में तैनात की गई 2 गाड़ियां -सीपी

Ajit Sinha

ग्रेटर फरीदाबाद स्थित पार्क इलीट प्रीमियम के निवासियों ने जनरल बिपिन रावत एवं अन्य वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!