अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
ठगी के अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए आर्थिक अपराध शाखा, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने आज मंगलवार को एक आरोपित को इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह लंदन से लौट कर भारत आया था। गिरफ्तारआरोपित का नाम लखविंदर सिंह उम्र 31 वर्ष है। आरोपित ने खुलासा किया कि उसने दोनों मकान शिकायतकर्ता के फर्जी बेटा करण भटनागर से खरीदी है। इस मामले में थाना सदर , गुरुग्राम में एक एफआईआर दर्ज की गई थी, और इस एफआईआर की आगे की कार्रवाई के लिए आर्थिक अपराध शाखा , गुरुग्राम को सौंपी गई थी , और आर्थिक अपराध शाखा, गुरुग्राम की टीम ने आज एयरपोर्ट से एक आरोपित लखविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस प्रवक्ता ने आज जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 03.01.2023 को एक शिकायत आर्थिक अपराध शाखा-I, गुरुग्राम से जांच करने उपरान्त डाक के माध्यम से थाना सदर, गुरुग्राम में प्राप्त हुई।और प्राप्त शिकायत के माध्यम से शिकायतकर्ता ने बताया कि उनके 2 मकान सेक्टर-31, गुरुग्राम में है, जिनका वह तथा उनकी पत्नी मालिक है। दिनांक 04.09.2021 को इनके पास एक प्रॉपर्टी डीलर का फोन आता है कि उनके बेटे करण भटनागर को प्रॉपर्टी डीलर ने इन दिनों मकानों के बदले 15 लाख एडवांस में दे दिए और 1 करोड़ रुपए RTGS कराने जा रहा है तो उसने ने बताया कि उनके कोई लड़का (बेटा) नहीं है, आप कोई रुपए ट्रांसफर मत करो, तब प्रॉपर्टी डीलर द्वारा उनको फर्जी GPA, पोजिशन लेटर व फर्जी पासपोर्ट दिखाए तब उसने बताया कि वह तो यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका में रहते है व उन्होनें उसको कोई पॉवर ऑफ अटॉर्नी नहीं दी हुई है, उनका कोई बेटा भी है नहीं है।उन्होनें हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण में शिकायत दी तो उन्हें पता चला कि करण भटनागर द्वारा वह प्रापर्टी लखविंदर सिंह को ट्रांसफर कर दी है व इन्हें HSVP से लखविंदर सिंह व फर्जी करण भटनागर की फोटो मिली, फिर उनके पास सेक्टर-31, गुरुग्राम में बने मकान को बेचने के संबंध में अन्य प्रॉपर्टी डीलर का फोन आता है। ये लोग बार-बार नाम बदलकर उसकी प्रॉपर्टी बेचने की कोशिश कर रहे है। प्राप्त शिकायत पर थाना सदर, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा अंकित किया गया तथा मुकदमा का अनुसंधान आर्थिक अपराध शाखा-I, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा किया गया।उनका कहना है कि आर्थिक अपराध शाखा -I, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मुकदमा में आरोपित लखविंदर सिंह के घर पर रेड की गई, जहां पता लगा कि आरोपित वर्ष-2022 में विदेश (UK) जा चुका है। जिस पर गुरुग्राम पुलिस द्वारा केंद्रीय एजेंसियों से संपर्क किया गया । कल दिनांक 17.11.2025 को आरोपित लंदन (UK) से इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पहुँचा तो पुलिस टीम द्वारा एयरपोर्ट से आरोपित को काबू करके गिरफ्तार किया गया, जिसका नाम लखविंदर सिंह (उम्र-31 वर्ष, शिक्षा-12 वी) निवासी गांव हयातपुर रुड़की नवांशहर, पंजाब है।

उनका कहना है कि आरोपित से प्रारंभिक पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उपरोक्त शिकायतकर्ता की प्रॉपर्टी को एक अन्य व्यक्ति द्वारा शिकायतकर्ता का फर्जी बेटा (करण भटनागर) बनकर शिकायतकर्ता व उसकी पत्नी के फर्जी पासपोर्ट फ्रांस से बनवाए व उन पासपोर्ट के आधार पर एक जर्नल पॉवर ऑफ अटॉर्नी Konton Obwalden स्विट्जरलैंड से रजिस्टर्ड करवाई तथा इस फर्जी जीपीए को एंबेसी के माध्यम से भारत मंगवा कर कलेक्टर कार्यालय, गुरुग्राम में रजिस्टर्ड करवा ली,फिर धोखाधडी से इसको हुड्डा/HSVP विभाग में प्रॉपर्टी की फाइल में संलग्न करवा दिया और फर्जी GPA के आधार पर उपरोक्त प्रॉपर्टी करण भटनागर ने उपरोक्त प्रॉपर्टी मार्च-2021 में HSVP कार्यालय में आकर लखविंदर सिंह के नाम ट्रांसफर परमिशन रजिस्टर्ड करवा दी। आरोपित लखविंदर सिंह ने बताया कि वह प्रापर्टी इसे करण भटनागर ने ट्रांसफर करवाई थी और इस प्रॉपर्टी को ट्रांसफर परमिशन के आधार पर वर्ष-2021 व वर्ष-2022 से बार-बार बेचने की कोशिश कर रहा था, फिर यह अक्टूबर-2022 में यह इसकी पत्नी (स्टूडेंट वीजा) के साथ डिपेंडेंट वीजा पर यूनाइटेड किंगडम चला गया व सितंबर-2025 में इसके डिपेंडेंट वीजा की अवधि खत्म होने पर इसे लंदन से वापिस भेज दिया गया। आगामी कार्रवाई के लिए आरोपित को आज न्यायालय में पेश करके गहनता से पूछताछ की जाएगी। मुकदमा का अनुसंधान जारी है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

