Athrav – Online News Portal
अपराध हरियाणा

दोहरे हत्याकांड के 5 आरोपी मुठभेड़ के बाद अरेस्ट, 6 अवैध असला सहित भारी मात्रा में कारतूस बरामद

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस ने हांसी में हुए दोहरे हत्याकांड के पांचों आरोपितों को वारदात के महज 24 घंटे में मुठभेड़ के बाद राजस्थान से अरेस्ट करने में सफलता हासिल की है।हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम ने आरोपितों की घेराबंदी कर सरेंडर करने को कहा तो बदमाशों ने टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक आरोपितगोली लगने से जख्मी हो गया। आरोपितों के कब्जे से 6 अवैध असला व भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए। साथ ही छिनी गई गाड़ी भी बरामद कर ली गई है।

गिरफ्तार किए गए आरोपितों में मोनू उर्फ रोमियो निवासी आदर्श नगर हांसी, सचिन निवासी अंबेडकर कॉलोनी हांसी, अमरजीत निवासी भाटिया कॉलोनी हांसी,रिंकू निवासी सैनीपुरा व गज्जू निवासी नीमराणा, भिवाड़ी, राजस्थान शामिल हैं। हांसी निवासी एक व्यक्ति की माता और धर्मपत्नी की हत्या के ये आरोपित एक अन्य व्यक्ति को पांव में गोली मार कर फरार हो गए थे जिन्हें गिरफतार करने के लिए पुलिस अधीक्षक हांसी श्रीमती नितिका गहलोत ने सीआईए व साइबर साइबर सेल की टीमों का गठन कर तुरंत आरोपितों का पता लगाकर काबू करने के आदेश दिए ।

सीआईए टीम ने साइबर सेल की मदद से कार्रवाई करते हुए आरोपितों को नीमराना राजस्थान से मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि गत 4 अगस्त 2022 को बंटी , निवासी न्यू आदर्श नगर, हांसी के घर में घुस कर पोलो गाड़ी, जेवरात व नकदी ले गए थे व बंटी की माता व उसकी पत्नी को गोली मारकर हत्या कर दी थी। कल 5 अगस्त 2022 को सरजीत उर्फ कालू , निवासी ढाणी गुजरान की डेयरी में जाकर आरोपितों द्वारा पांव में गोली मार दी थी।

Related posts

एयरफोर्स में राफेल का शामिल होना एक महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक क्षण है-राजनाथ सिंह

Ajit Sinha

फरीदाबाद : इंडस्ट्रीज एंड वैलफेयर एसोसिएशन ने केंद्र व प्रदेश सरकार व्यापारियों व लधु उधमियों जीएसटी से जल्द राहत दें, आंदोलन करेंगें, महेश आहूजा।

Ajit Sinha

गुरुग्राम जिला कार्यकारिणी की बैठक में बोले बिप्लब देब- भाजपा शासन में ही सभी का विकास संभव

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x