अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : सेक्टर -30 श्रमिक विहार के समीप आज कांग्रेसी विधायक ललित नागर के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओं ने एकत्रित होकर शराब के ठेके के सामनें जमकर विरोध प्रदर्शन किया और तैयार इस ठेके को तुरंत प्रभाव से बंद करवानें की मांग की हैं। विधायक ललित नागर का कहना हैं कि शहरवासियों को इस भीषण गर्मियों में लोगों को पीने का पानी तो मिल नहीं रहा हैं और सरकार जगह -जगह खास तौर श्रमिक विहार कालोनी में शराब के ठेके खुलवा रहीं हैं। प्रदर्शन कर रही महिलाओं का कहना हैं कि सरकार और प्रशासन की गलत नीतियों को वे लोग कतई बर्दास्त नहीं करेंगें ।
कांग्रेसी विधायक ललित नागर का कहना हैं कि सेक्टर -30 के समीप श्रमिक विहार कालोनी हैं, जहां पर हजारों के तादाद में लोग रहतें हैं, इसके साथ में बच्चों का स्कूल और मंदिर हैं, यह सब जानतें हुए भी शासन एंव प्रशासन ने यहां पर शराब का ठेका खुलवा दी । जिसकों यहां की जनता बिल्कुल बर्दास्त नहीं करेगीं। उनका कहना हैं कि इस कालोनी के मोड़ पर ही यह शराब का ठेका हैं और इसी रास्तें से स्कूल में पढ़ने वाली जायदात्तर लड़कियां रोजाना गुजरती हैं जहां पर असमाजिक तत्व उन लड़कियों पर अश्लील फब्तियां कसते है और उनके साथ छेड़खानी करतें हैं। उनका कहना हैं कि शासन एंव प्रशासन के शहरवासियों को पानी तो पीला नहीं सकती, पर यहां के लोगों को शराब पीने की आदत जरूर डलवाना चाहती हैं, जोकि बिल्कुल गलत हैं। सवाल के जवाव में उनका कहना हैं कि वह चाहतें हैं कि इस शराब के ठेके को तुरंत प्रभाव से बंद करवा दिया जाए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो इस बारे में एक और प्रदर्शन डीसी कार्यालय पर जल्द ही किया जाएगा और मुखयमंत्री के नाम एक ज्ञापन डीसी समीरपाल सरों को दिया जाएगा।